एमपी में जमीन, मकान, प्लॉट आदि की रजिस्ट्री कराना अब बेहद आसान हो जाएगा। रजिस्ट्री का काम ऑनलाइन कराया जा सकेगा। इसके लिए अरेरा हिल्स के पंजीयन भवन में साइबर रजिस्ट्री कार्यालय प्रांरभ किया जा रहा है। यहां साइबर सब रजिस्ट्रार बैठेंगे जो प्रदेश की किसी भी प्रापर्टी की रजिस्ट्री कर देंगे।
रजिस्ट्री की नई वर्चुअल व्यवस्था में स्लाट बुकिंग से लेकर अन्य सभी काम ऑनलाइन ही किए जाएंगे। नए साल में ही नई व्यवस्था चालू हो जाएगी। सॉफ्टवेयर संपदा-2 की शुरुआत के बाद ऑनलाइन सुविधा शुरू की जा रही है। मध्यप्रदेश या देश विदेश के खरीदार पंजीयन शुल्क जमा कर इस सुविधा का लाभ उठा सकेगा।
यह भी पढ़ें: एमपी में खत्म हुआ रजिस्ट्री का फर्जीवाड़ा, दो लोगों को नहीं बेच सकेंगे जमीन, मकान या प्लॉट ऑनलाइन रजिस्ट्री के लिए साइबर पंजीयन कार्यालय में अत्याधुनिक मशीनें, कंप्यूटर और कैमरे लगाए जा रहे हैं। यहां करीब 10 साइबर सब रजिस्ट्रार बैठेंगे।
ऑनलाइन रजिस्ट्री कराने के लिए खरीदार को वर्चुअल श्रेणी में स्लाट बुक कराने होंगे। ऑनलाइन वीडियो कांफ्रेंस से रजिस्ट्री की प्रक्रिया पूरी होगी। इस प्रकार खरीदार को इधर उधर जाने की जरूरत ही नहीं रहेगी। हांगकांग से भोपाल और हालैंड से इंदौर में जमीन की ऑनलाइन रजिस्ट्री की भी जा चुकी है।
यह भी पढ़ें: एमपी के तीन जिलों का बदलेगा नक्शा, कई गांव होंगे इधर से उधर एक नजर में योजना
एमपी में होगी ऑनलाइन रजिस्ट्री
प्रदेश, देश-विदेश कहीं से करा सकेंगे पंजीयन
साइबर सब रजिस्ट्रार करेंगे पंजीयन
भोपाल में बन रहा साइबर पंजीयन कार्यालय
वर्चुअल श्रेणी में कराना होगा स्लाट बुक
एमपी में होगी ऑनलाइन रजिस्ट्री
प्रदेश, देश-विदेश कहीं से करा सकेंगे पंजीयन
साइबर सब रजिस्ट्रार करेंगे पंजीयन
भोपाल में बन रहा साइबर पंजीयन कार्यालय
वर्चुअल श्रेणी में कराना होगा स्लाट बुक