भोपाल

एमपी ऑनलाइन से भी कर सकेंगे नए बिजली कनेक्शन का आवेदन

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक क्षतिज सिंघल एवं निदेशक (वाणिज्य) सुधीर कुमार श्रीवास्तव की उपस्थिति में मुख्य महाप्रबंधक (वाणिज्य) स्वाति सिंह एवं एम.पी.ऑनलाइन के चीफ ऑपरेटिंग ऑफीसर (सीओओ) प्रशांत राठी द्वारा कंपनी मुख्यालय में अनुबंध हस्ताक्षरित किया गया। इस अवसर पर मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कंसल्टेंट आनंद श्रीवास्तव, एमपी ऑनलाइन […]

भोपालJan 01, 2025 / 05:26 pm

देवेंद्र शर्मा

  • जनवरी माह के अंतिम सप्ताह से मिलने लगेगी सुविधा
    भोपाल. मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा कंपनी कार्यक्षेत्र के भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के अंतर्गत आने वाले 16 जिलों के बिजली उपभोक्ताओं को नए वर्ष में सौगात दी है। बिजली उपभोक्ता अब एम.पी.ऑनलाइन के माध्यम से भी ऑनलाइन आवेदन कर नया बिजली कनेक्शन ले सकेंगे। इसके लिए मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने एम.पी.ऑनलाइन से अनुबंध संपादित किया है और बिजली उपभोक्ताओं को यह सुविधा जनवरी 25 के अंतिम सप्ताह से मिलना शुरू हो जाएगी।
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक क्षतिज सिंघल एवं निदेशक (वाणिज्य) सुधीर कुमार श्रीवास्तव की उपस्थिति में मुख्य महाप्रबंधक (वाणिज्य) स्वाति सिंह एवं एम.पी.ऑनलाइन के चीफ ऑपरेटिंग ऑफीसर (सीओओ) प्रशांत राठी द्वारा कंपनी मुख्यालय में अनुबंध हस्ताक्षरित किया गया। इस अवसर पर मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कंसल्टेंट आनंद श्रीवास्तव, एमपी ऑनलाइन के बिजनेस हेड संदीप राजपाल, सेगमेंट हेड सुशील शर्मा, बिजनेस एनालिस्ट प्रांजल कटारे, प्री-सेल्स लीड विनोय एम जॉर्ज अंकित भाईजी उपस्थित थे।
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा बिजली उपभोक्ताओं को आसान और त्वरित माध्यम से बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए एम.पी.ऑलाइन से एक अनुबंध हस्ताक्षरित किया है। जिसके अनुसार अब एम.पी.ऑनलाइन के माध्यम से भी आवेदन कर नया बिजली कनेक्शन आसानी से मिलेगा। इसके अतिरिक्त गैर कृषि उपभोक्ताओं का ईकेवाईसी, पीएम-सीएम किसान सम्मान निधि लाभार्थी का सत्यापन तथा पूर्व से विद्यमान कनेक्शन में भार वृद्धि, नाम परिवर्तन इत्यादि की सुविधा भी एम.पी.ऑनलाइन के माध्यम से मिलने लगेगी।

Hindi News / Bhopal / एमपी ऑनलाइन से भी कर सकेंगे नए बिजली कनेक्शन का आवेदन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.