scriptअलविदा 2020 : एमपी में कोरोना का कहर, अफसरों के बाद मंत्री, विधायक और सीएम भी हुए संक्रमित | Year Render 2020 CM Shivraj 11 ministers and 32 MLAs Corona infected | Patrika News
भोपाल

अलविदा 2020 : एमपी में कोरोना का कहर, अफसरों के बाद मंत्री, विधायक और सीएम भी हुए संक्रमित

कोरोना के साए में गुजरा साल 2020 कोरोना की कभी न भूलने वाली यादों से भरा हुआ है..

भोपालDec 26, 2020 / 08:21 pm

Shailendra Sharma

corona_3.png

भोपाल. साल 2020 खत्म होने वाला है और अपने पीछे दे जा रहा है कोरोना की वो कभी न भूलने वाली यादें जो ताउम्र लोगों के साथ रहेंगी। जिस तेजी से कोरोना का संक्रमण फैला उसने आम और खास सभी को अपनी जद में ले लिया है। मध्यप्रदेश में इंदौर शहर सबसे पहले कोरोना का हॉट स्पॉट बना । इंदौर शहर के बाद कोरोना के संक्रमण ने भोपाल में एंट्री की और देखते ही देखते यहां भी मरीजों की संख्या में इजाफा होने लगा।

 

corona_image.jpg

स्वास्थ्य विभाग के अफसरों में फैला संक्रमण
प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना की एंट्री से उस वक्त हड़कंप मच गया जब कोरोना ने आते ही स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को अपनी चपेट में ले लिया। स्वास्थ्य विभाग से जुड़े दो आईएएस अधिकारियों को कोरोना ने अपनी जद में ले लिया। इन दो अफसरों में स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव पल्लवी जैन गोविल भी थीं । इन अधिकारियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने वो अधिकारी भी होम क्वारंटीन हो गए जो इनके संपर्क में आए थे। धीरे धीरे कोरोना का प्रकोप बढ़ा और फिर देखते ही देखते आंकड़ा दहाई से सैकड़े में और फिर हजारों में पहुंच गया।

shivraj_corona.jpg

अफसरों के बाद विधायक, मंत्री और सीएम हुए संक्रमित
मध्यप्रदेश में कोरोना के संक्रमण से आम और खास कोई नहीं बचा। अफसरों के साथ ही विधायक, मंत्री और यहां तक सीएम शिवराज सिंह चौहान तक कोरोना संक्रमित हो गए। 25 जुलाई 2020 के दिन मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। कोरोना संक्रमित होने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान भोपाल के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती हुए जहां कुछ दिन के इलाज के बाद उन्होंने कोरोना को हरा दिया। कोरोना संक्रमित होने के बाद भी सीएम शिवराज अस्पताल से ही कार्य करते रहे। सीएम शिवराज सिंह चौहान के अलावा मध्यप्रदेश सरकार के 11 मंत्री और 32 विधायक भी कोरोना की चपेट में आए जिनमें भाजपा के 13 और कांग्रेस के 19 विधायक शामिल हैं। जबकि राजगढ़ की ब्यावरा सीट से कांग्रेस विधायक गोवर्धन दांगी का कोरोना की वजह से निधन हो गया ।
ये मंत्री विधायक हुए कोरोना संक्रमित
अरविंद भदौरिया – सहकारिता मंत्री
तुलसी सिलावट – जल संसाधन मंत्री
प्रभुराम चौधरी – स्वास्थ्य मंत्री
महेंद्र सिंह सिसोदिया- पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री
गोपाल भार्गव – लोकनिर्माण मंत्री
मोहन यादव – उच्च शिक्षा मंत्री
रामखेलावन पटेल – पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री
हरदीप सिंह डंग – नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री
विश्वास सारंग – चिकित्सा शिक्षा मंत्री
विजय शाह – वन मंत्री
ओमप्रकाश सखलेचा – सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री
दिव्यराज सिंह – भाजपा विधायक
नीना वर्मा – भाजपा विधायक
राकेश गिरी – भाजपा विधायक
ठाकुर दास नागवंशी – भाजपा विधायक
प्रद्युमन सिंह लोधी – भाजपा विधायक
जगदीश देवड़ा – भाजपा विधायक
यशपाल सिंह सिसोदिया – भाजपा विधायक
डॉ. योगेश पंडाग्रे – भाजपा विधायक
नागेंद्र सिंह – भाजपा विधायक
अनिल जैन भाजपा विधायक
विजयपाल सिंह – भाजपा विधायक
राकेश गिरी गोस्वामी – भाजपा विधायक
कमलेश जाटव – भाजपा विधायक
एनपी प्रजापति – पूर्व विधानसभा अध्यक्ष
जयवर्धन सिंह- पूर्व मंत्री
पीसी शर्मा – पूर्व मंत्री
बाला बच्चन – पूर्व मंत्री
कमलेश्वर पटेल – पूर्व मंत्री
आरिफ अकील- पूर्व मंत्री
लखन घनघोरिया – पूर्व मंत्री
तरुण भनोट- पूर्व मंत्री
सुखदेव पांसे – पूर्व मंत्री
कुणाल चौधरी – कांग्रेस विधायक
लक्ष्मण सिंह – कांग्रेस विधायक
प्रवीण पाठक- कांग्रेस विधायक
धरमू सिंह सिरसाम – कांग्रेस विधायक
सुनील सराफ – कांग्रेस विधायक
चौधरी सुजीत सिंह – कांग्रेस विधायक
ब्रम्हा भलावी – कांग्रेस विधायक
संजय सिंह उईके – कांग्रेस विधायक
यादवेन्द्र सिंह – कांग्रेस विधायक
हर्ष यादव – कांग्रेस विधायक

देखें वीडियो-

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7ybmzs

Hindi News / Bhopal / अलविदा 2020 : एमपी में कोरोना का कहर, अफसरों के बाद मंत्री, विधायक और सीएम भी हुए संक्रमित

ट्रेंडिंग वीडियो