scriptपानी के मीटर चोरी के लिए बदनाम हो गए ये इलाके | Theft of water meter in bhopal | Patrika News
भोपाल

पानी के मीटर चोरी के लिए बदनाम हो गए ये इलाके

शहर के कई इलाकों से चोरी हो रहे है पानी के मीटर, अब तक सैकड़ों की चोरी..

भोपालDec 24, 2016 / 01:11 pm

sanjana kumar

theft of water meter,bmc,bhopal,mp,

theft of water meter,bmc,bhopal,mp,

भोपाल। राजधानी के कई इलाकों में पिछले 15 दिन में पानी के मीटरों की इतनी चोरियां हुईं कि अब यहां लोग अपने-अपने मीटर की रखवाली करते नजर आ रहे हैं। सबसे ज्यादा चोरी शहर के तुलसी नगर इलाके में हुई हैं। यहां पिछले 15 दिन में पानी के मीटर चोरी के 50 मामले सामने आए हैं। जानें और कहां परेशान हो रहे हैं शहर के लोग…

लग रही हजारों की चपत

सरकारी मकानों में बाहर चैंबर बनाकर लगाए गए इन पानी के मीटरों की चोरी के कारण लोगों को हजारों रुपए की चपत लगी है।

ये इलाके चोरों के निशाने पर 

पानी के मीटर की चोरी की शिकायतें तुलसी नगर में ही नहीं आईं बलिक साकेत नगर, शक्ति नगर, अशोका गार्डन, अरेरा कॉलोनी जैसे पोश इलाकों में भी अब तक 300 मीटर चोरी हो चुके हैं। 

22 करोड़ का आया था खर्च

नगर निगम ने यह मीटर एक हजार रुपए में खरीदे हैं। निगम ने सभी मीटर 22 करोड़ रुपए इन पर खर्च किए हैं। नर्मदा जलप्रदाय योजना के अंतर्गत इन मीटर्स की खरीदी की गई है। निगम का दावा था कि इससे शहर में हर समय पानी की व्यवस्था रहेगी। 

यहां एक दिन में 17 मकानों से गायब हुए मीटर

साकेत नगर और शक्ति नगर क्षेत्र के कई मकानों के पानी के मीटर चोरी हो चुके हैं। कई क्षेत्रों में तो एक ही दिन में 17 मकानों से पानी के मीटर चोरी हुए 

मीटर चोरी की जिम्मेदारी उपभोक्ता की

नगर निगम के आदेश के मुताबिक यदि मीटर चोरी होता है तो इसकी जिम्मेदारी खुद उपभोक्ता की होगी। यदि पहली बार मीटर चोरी किया गया है तो तीन हजार रुपए निगम पेनल्टी के रूप में वसूलेगा। वहीं यदि दोबार फिर मीटर की चोरी होती है तो नगर निगम पांच हजार रुपए पेनल्टी वसूलेगा। पेनल्टी के बाद ही नगर निगम दोबार मीटर की व्यवस्था करेगा। नहंी तो उपभोक्ता को बाजार से नया मीटर लाकर लगाना होगा।

Hindi News / Bhopal / पानी के मीटर चोरी के लिए बदनाम हो गए ये इलाके

ट्रेंडिंग वीडियो