भोपाल। आधुनिक फीचर्स के साथ बिट्टन मार्केट ग्राउंड में उतरे वाहनों पर यहां पहुंचने वाले विजिटर्स की नजरें जम रही हैं। यहां पहुंचने वाले लोगों का कहना है कि इस तरह के वाहन उनके सफर को आसान बनाएंगे। यहीं कारण है कि एक्सपो में लाए गए वाहनों को लोग स्पॉट से ही खरीद रहे हैं और ईयर एंडिंग के ऑफर्स का लाभ उठा रहे हैं। एक्सपो के दूसरे दिन भगवान गणेश का आरती पूजन वेस्टर्न ग्रुप के डायरेक्टर हितेष भटेजा एवं पी. राजू ने किया। इस अवसर पर पत्रिका के एडमिन यूनिट हेड मुकेश अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में शहरवासी उपस्थित थे। एक्सपो 25 दिसंबर तक चलेगा।
उल्लेखनीय है कि बिट्टन मार्केट में पत्रिका का ऑटो एक्सपो चल रहा है। गुरुवार से शुरू हुए इस एक्सपो में पहले दिन बड़ी संख्या में लोग आधुनिक फीचर्स एवं ज्यादा माइलेज देने वाले वाहनों को देखने पहुंचे। कई लोगों ने स्पॉट पर ही बुकिंग कर दी।
दूसरे दिन भी एक्सपो में कार, बाइकों का विक्रय हुआ। जिंसी जहांगीराबाद निवासी सलीम ने बताया कि ऐसे वाहन उन्होंने पहली बार देखे है। खासकर मोटरसाइकिलों के मॉडल यूथ को ध्यान में रखकर उतारे गए हैं। एक अन्य विजिटर्स कोलार निवासी सुशील मिश्रा ने बताया कि ब्रिटिश कंपनी की ट्रायम्फ बाइक उन्हें पसंद आ गई है और वे इसे खरीद लेगें। इसके लिए वे बाइक के फीचर्स और माइलेज को समझते रहे।
एसोसिएट स्पांसर: सीआई हुंडई, रंजीत निशान एंड डैटसन, सीआई ऑटो मोट्र्स, माय कार, मर्सडीज बेंज, होन्डा, राजपाल टोयोटा, साई फोर्ड, शेवर्ले, वरेण्यम, राय होम्स इंडिया, राजपाल हॉन्डा, केटीएम, हार्ले डेविडसन, डीएसके बेनेली, ट्रायम्प, माय जेसीबी।
ऑटो एक्सपो को विजिटर्स का मिल रहा है पॉजिटिव रिस्पॉन्स, बुकिंग का ग्राफ बढ़ा
पत्रिका के बिट्टन मार्केट ग्राउंड में चल रहे प्रॉपर्टी एक्सपो में राजपाल टोयोटा को बड़ी सफलता मिली। एक्सपो स्थल से एक साथ पांच गाडियों की डिलेवरी दी गई। राजपाल टोयोटा के डायरेक्टर दीपक राजपाल ने बताया कि उनके यहां सुपर टे्रवल्स के प्रो. भगवान सिंह ने टोयोटा की 10 कारें बुक की है। इनमें से 5 इनोवा क्रिस्टा एक्सपो स्थल से दी गई। उन्होंने बताया कि 5 गाड़ी प्लेटिनम इटियोस बाद में दी जाएगी। वाहनों की डिलेवरी के समय दीपक राजपाल के अलावा कंपनी के सेल्स मैनेजर नफीस अली सहित बड़ी संख्या में विजिटर्स उपस्थित थे।
Hindi News / Bhopal / हाई स्पीड, स्पोर्टी लुक और कम्फर्ट से बनेगा सफर आसान