कभी किसी के पराठे में कॉकरोज तो कभी किसी खाने में कीड़ें निकलने की खबरों ने रेल यात्रियों की सेहत की चिंताए बढ़ा दी है। 18 अगस्त को भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था। अभय सिंह सेंगर रानी कमलापति से हजरत निजामुद्दीन के लिए जा रही वंदे भारत ट्रेन से यात्रा कर रहे थे। सुबह करीब 8 बजे उन्हें नाश्ता दिया गया। अभय ने जब नाश्ते का पैकेट खोला तो उसमें रखे उपमा पर एक कीड़ा पड़ा था। इसका वीडियो उन्होंने बना लिया। कंप्लेंट के बाद स्टाफ फूड का पैकेट ले गया।
यह भी पढ़ें- Rahul Gandhi America Visit: अमेरिका में राहुल के बयान से भड़की भाजपा, पूर्व विधायक का करारा हमला
कंज्यूमर फोरम से शिकायत की तैयारी इसे लेकर ट्रेन में स्टाफ और यात्री अभय के बीच बहस भी हुई। अभय का आरोप है कि कैटरिंग स्टाफ ने उन्हें दोबारा कुछ खाने को ही नहीं दिया। साथ ही आईआरसीटीसी को किए गए मेल और रिफंड की मांग का भी अब तक कोई जबाब नहीं दिया। अपनी शिकायतों के निपटारे के लिए अभय सिंह सेंगर कंज्यूमर फोरम में इंसाफ की गुहार लगाने की तैयारी में जुट गए हैं।
कंज्यूमर फोरम से शिकायत की तैयारी इसे लेकर ट्रेन में स्टाफ और यात्री अभय के बीच बहस भी हुई। अभय का आरोप है कि कैटरिंग स्टाफ ने उन्हें दोबारा कुछ खाने को ही नहीं दिया। साथ ही आईआरसीटीसी को किए गए मेल और रिफंड की मांग का भी अब तक कोई जबाब नहीं दिया। अपनी शिकायतों के निपटारे के लिए अभय सिंह सेंगर कंज्यूमर फोरम में इंसाफ की गुहार लगाने की तैयारी में जुट गए हैं।
यह भी पढ़ें- किसानों के लिए खुशखबरी : इस तारीख से शुरु होगा समर्थन मूल्य पर फसल बिक्री का रजिस्ट्रेशन, घर बैठे करें अप्लाई