मध्यप्रदेश में आकर आपको नेचर के सैंदर्य, सदियों पुरानी विरासत को समेटे ऐतिहासिक इमारतों आदि को नजदीक से जानने का मौका मिलेगा। यह पल इतना शानदार होगा जिसे आप चाह के भी कभी भुला नहीं पाएंगे। तो चलिए मिलवाते है आपको एमपी की खूबसूरती से…।
पचमढ़ी (Pachmarhi)
पचमढ़ी मध्यप्रदेश का एक ऐसा टूरिस्ट प्लेस है जो सभी मौसमों में सदाबहार रहता है। ठंढ के दौरान इसकी खूबसूरती और भी ज्यादा निखरकर सामने आती है। पचमढ़ी में जितना शानदार उगते हुए सूरज को देखना है उतना ही दिलक्श डूबते हुए सूरज को देखना। सूर्य की सुन्दर लालिमा ही आपका दिन बनाने के लिए काफी है। बड़ों के साथ ही साथ बच्चों को भी इसकी वादियों से प्यार हो जाएगा। राजधानी भोपाल से महज कुछ ही दुरी पर स्थित पचमढ़ी के सैंदर्य में आपको धूपगढ़, जटा शंकर की गुफा, प्रियदर्शनी पॉइंट सहित कई मनमोहक प्लेस मिल जाएंगे। ये भी पढ़ें – MP Tourism : मानसून की विदाई से पहले इन खूबसूरत जगहों का करले दीदार नहीं तो करना पड़ेगा लंबा इंतजार
खजुराहो (Khajuraho)
सर्दी के मौसम में खजूरों पर्यटकों की पसंदीदा जगहों में से एक है। यहां की सुंदरता को कैमरे में कैद करने के लिए भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर के लाखों सैलानियों की भीड़ यहां उमड़ पड़ती है। ऐतिहासिक मंदिरों, प्रकृति के खजाने को समेटे हुए खजुराहों से महज कुछ ही दूरी पर पन्ना नेशनल पार्क भी मौजूद है। बच्चों के साथ यहां बहुत एंजॉय किया जा सकता है। खजुराहों में रानेह जलप्रपात, पांडव वॉटरफॉल, पांडव गुफाएं, कंदरिया महादेव मंदिर, आदिनाथ मंदिर के आलावा भी बहुत कुछ देखने को मिलेगा। ये भी पढ़ें – Wild Life Sanctuary : 2 अक्टूबर से खुलेंगी सभी वाइल्ड लाइफ सेंचुरी, यहां दिखेंगे बाघ