भोपाल के अधीन प्रदेश के सभी संग्रहालयों और स्मारकों में आज के दिन एंट्री पर कोई टिकट या अन्य शुल्क नहीं चुकाना होगा। ये सुविधा सिर्फ देशी पर्यटकों के लिए नहीं बल्कि विदेशी पर्यटकों के लिए भी यथावत रहेगी। यानी किसी भी पर्यटन स्थल पर दाने वाले को कोई शुल्क नहीं चुकाना होगा। पुरातत्व, अभिलेखागार एवं संग्रहालय ने अधीन संग्रहालयों, स्मारकों पर निर्देशानुसार व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें- अभी-अभी : IMD का बड़ा अलर्ट जारी, दो दिन 10 जिलों के लिए भारी, बारिश का खतरनाक सिस्टम एक्टिव
क्यों मनाया जाता है विश्व पर्यटन दिवस?
पर्यटकों के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए हर साल 27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस मनाया जाता है। इसकी शुरुआत साल 1980 में संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन (UNWTO) ने की थी। वर्ल्ड टूरिस्ट डे के मौके पर पर्यटन संरक्षण से जुड़े कई तरह के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं। यह भी पढ़ें- यात्रीगण कृपया ध्यान दें: रेलवे ने कैंसिल की भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस, जानें शेड्यूल