इतना ही नहीं, ओरछा, महेश्वर, चंदेरी, ग्वालियर और मांडू में भी बड़े बजट की फिल्मों की शूटिंग हो रही है। भोपाल के आस-पास दो विश्व धरोहर भीमबैठका और सांची के साथ शहर में भी ऐसे कई साइट्स हैं, जो ऐतिहासिक होने के साथ बेहद सुंदर भी है। इस साल फिल्म गांधीएटगोडसे काम, जॉनी जंपर, थाप्पिनचुकोलेरु और डॉक्टर जी शूट हो चुकी है। वहीं, इन दिनों इमरान हाशमी और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म सेल्फी की शूटिंग चल रही हैं।
इन फिल्मों से बनी पहचान
लाइन प्रोड्यूसर नमन सोनी के अनुसार इस्लाम नगर और मोती महल में भूमि पेडनेकर की फिल्म दुर्गामती की शूटिंग हुई। राजकुमार राव की फिल्म स्त्री की शूटिंग भी ताज महल में हुई। कमल हसन की फिल्म इंडियन-2 की शूटिंग भी इकबाल मैदान सहित अन्य जगह हुई। पिछले साल कंगना राणौत की फिल्म धाकड़ की शूटिंग मोती महल और सदर मंजिल में हो चुकी है। • अनुपम खेर और सतीश कौशिक की फिल्म द लास्ट शो की शूटिंग गौहर महल में हुई। वहीं, वेब सीरीज व्हीसिल ब्लोअर की शूटिंग मिंटो हॉल और लव हॉस्टल की शूटिंग शौकत महल में हो चुकी है। इस साल नवाजुद्दीन सिद्दकी की फिल्म की शूटिंग शौकत महल, गौहर महल और इकबाल मैदान में हो चुकी है।