scriptWorld Heritage Day: हर साल प्रदेश में शूट हो रहीं 40 से ज्यादा फिल्में-वेब सीरीज, पुरानी इमारतें बनी पसंद | World Heritage Day: These buildings in city are famous for shooting fi | Patrika News
भोपाल

World Heritage Day: हर साल प्रदेश में शूट हो रहीं 40 से ज्यादा फिल्में-वेब सीरीज, पुरानी इमारतें बनी पसंद

हर साल शूट हो रहीं 40 से ज्यादा फिल्में-वेब सीरीज फिल्मों के लिए फेवरेट डेस्टिनेशन बन रहीं शहर की प्राचीन इमारतें…..

भोपालApr 18, 2022 / 01:51 pm

Astha Awasthi

madhya-pradesh.jpg

World Heritage Day

भोपाल। मध्यप्रदेश को प्राकृतिक सुंदरता के साथ ऐतिहासिक विरासतों को भी अपने में समेटे हुए है। हमारी विरासत को फिल्म इंडस्ट्री में भी खूब पसंद किया जा रहा है। इन इमारतों की खूबसूरती बॉलीवुड को इतनी भा रही है कि साल दर साल शूटिंग प्रोजेक्ट्स की संख्या बढ़ती जा रहा है। लाइन प्रोड्यूर शरद वाजपेयी के अनुसार राजधानी में ताजमहल, मोतीमहल, गौहर महल, सदर मंजिल, पुतलीघर और इस्लाम नगर फेवरेट डेस्टिनेशन बनकर उभर रहे हैं।

इतना ही नहीं, ओरछा, महेश्वर, चंदेरी, ग्वालियर और मांडू में भी बड़े बजट की फिल्मों की शूटिंग हो रही है। भोपाल के आस-पास दो विश्व धरोहर भीमबैठका और सांची के साथ शहर में भी ऐसे कई साइट्स हैं, जो ऐतिहासिक होने के साथ बेहद सुंदर भी है। इस साल फिल्म गांधीएटगोडसे काम, जॉनी जंपर, थाप्पिनचुकोलेरु और डॉक्टर जी शूट हो चुकी है। वहीं, इन दिनों इमरान हाशमी और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म सेल्फी की शूटिंग चल रही हैं।

इन फिल्मों से बनी पहचान

लाइन प्रोड्यूसर नमन सोनी के अनुसार इस्लाम नगर और मोती महल में भूमि पेडनेकर की फिल्म दुर्गामती की शूटिंग हुई। राजकुमार राव की फिल्म स्त्री की शूटिंग भी ताज महल में हुई। कमल हसन की फिल्म इंडियन-2 की शूटिंग भी इकबाल मैदान सहित अन्य जगह हुई। पिछले साल कंगना राणौत की फिल्म धाकड़ की शूटिंग मोती महल और सदर मंजिल में हो चुकी है। • अनुपम खेर और सतीश कौशिक की फिल्म द लास्ट शो की शूटिंग गौहर महल में हुई। वहीं, वेब सीरीज व्हीसिल ब्लोअर की शूटिंग मिंटो हॉल और लव हॉस्टल की शूटिंग शौकत महल में हो चुकी है। इस साल नवाजुद्दीन सिद्दकी की फिल्म की शूटिंग शौकत महल, गौहर महल और इकबाल मैदान में हो चुकी है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8a25lx

Hindi News / Bhopal / World Heritage Day: हर साल प्रदेश में शूट हो रहीं 40 से ज्यादा फिल्में-वेब सीरीज, पुरानी इमारतें बनी पसंद

ट्रेंडिंग वीडियो