bell-icon-header
भोपाल

World Heart Day: दिल को इलाज से ज्यादा सुरक्षा की जरूरत, जानें युवाओं को क्यों आ रहे हार्ट अटैक

world heart day: हर साल बढ़ रही है हार्ट अटैक के मरीजों की संख्या, बुजुर्गों से लेकर युवा और बच्चों तक का दिल दे रहा धोखा, जानें डॉक्टर्स क्यों कह रहे दिल को इलाज से ज्यादा सुरक्षा की जरूरत.. World Heart Day 2024 जरूर पढ़ें एक्सपर्ट्स के बताए ये Prevention Tips…

भोपालSep 29, 2024 / 10:43 am

Sanjana Kumar

World Heart Day 2024: राजधानी में हार्ट के मरीजों की संख्या साल दर साल बढ़ रही है। युवाओं से लेकर बुजुर्ग तक दिल की बीमारी से परेशान हैं। भोपाल के हार्ट विशेषज्ञों का कहना है कि इलाज से ज्यादा बीमारी से सुरक्षित रहने पर ध्यान देने की जरूरत है। जीवन शैली में बदलाव और घर में उपयोग होने वाले तेल को बदल कर हार्ट संबंधी बीमारियों से बचा जा सकता है।

इन बातों का रखें ध्यान

– सरसों का तेल, ऑलिव ऑयल, राइस ब्रेन ऑयल और देशी घी गुड कोलेस्ट्रॉल बनाते हैं।

– पॉम ऑयल, सोयाबीन ऑयल, नारियल तेल पॉली सैचुरेटेड ऑयल हैं उनके उपयोग से बचें।
– मैदा और चीनी से दूर रहें।

मोबाइल से बनाएं दूरी

मोबाइल पर घंटों काम करने से दिल के रोग होने का खतरा बढ़ता है। लंबे समय तक फोन का उपयोग करने पर फिजिकल एक्टिवटी नहीं हो पाती। जिससे बैड कोलेस्ट्रॉल, वजन बढऩा, समय की बर्बादी से एंग्जायटी व स्ट्रेल समेत अन्य परेशानियां बढ़ती हैं। यह यब दिल की बीमारियों का खतरा बढ़ाने का कार्य करती हैं। मानसिक तनाव और बचपन के बुरे व भयावह अनुभव भी अचानक आने वाले हार्ट अटैक का कारण बन सकते हैं।
-डॉ. योगेंद्र श्रीवास्तव, मेडिसिन एक्सपर्ट

बीपी और मधुमेह के मरीज रहें सावधान

नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) की स्क्रीनिंग में राजधानी समेत प्रदेश में हाई बीपी के 18 लाख और मधुमेह के 10.67 लाख मरीज सामने आए हैं। शोध बताते हैं कि मधुमेह से पुरुषों में स्ट्रोक और हार्ट फेल्योर का जोखिम 44 फीसदी और महिलाओं में यह 31 फीसदी होता है। इसलिए इनसे बचने की जरूरत है।
-डॉ. कुलदीप गुप्ता, क्युनिटी मेडिसिन एक्सपर्ट

सप्ताह में 5 दिन करें योग

अब मधुमेह, हाई बीपी और कोलेस्ट्रॉल आम बीमारी है। इनके बढऩे पर तत्काल चिकित्सक की सलाह लें। धूम्रपान से दूर रहें। युवाओं में दिल की बीमारी के लिए यह प्रमुख कारण है। सह्रश्वताह में कम से कम पांच दिन योग और एक्सरसाइज जरूर करें। याद रखें गैस का दर्द और लो बीपी जैसी कोई चीज नहीं होती। नियमित दिनचर्या और एक्सरसाइज से यह बीमारी नहीं होती।
-डॉ. भूषण शाह, कार्डियोलॉजिस्ट, एम्स

एक्स्ट्रा फैट जमा कर रहा जीन

युवाओं में अचानक हार्ट अटैक की बड़ी वजह थ्रिफ्टी जीन है। यह आनुवंशिक विशेषता है जो पूर्वजों को अकाल मृत्यु से बचाती थी। जब भोजन की कमी थी, तब यह जीन शरीर को अधिक वसा इकट्ठा करने में मदद करता था। अब यह विपरीत प्रभाव डाल रहा है। जीन एक्स्ट्रा फैट जमा कर रहा है। जिससे डायबिटीज और हार्ट अटैक हो रहा है।
-डॉ.दीपक चतुर्वेदी, वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ

संबंधित विषय:

Hindi News / Bhopal / World Heart Day: दिल को इलाज से ज्यादा सुरक्षा की जरूरत, जानें युवाओं को क्यों आ रहे हार्ट अटैक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.