15 मई को हर साल परिवार का महत्व याद दिलाने के लिए अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस मनाया जाता है, यह दिन संयुक्त राष्ट्र द्वारा 1993 की महासभा में तय किया गया था, पहली बार विश्व परिवार दिवस 1994 में मनाया गया था, जिसका मुख्य उद्देश्य जीवन में परिवार के महत्व को बताना है, चूंकि परिवार की प्रणाली सामाजिक एकजुटता और स्वच्छ समाज के निर्माण सबसे महत्वपूर्ण है। इसलिए संयुक्त राष्ट्र ने परिवार प्रणाली में आ रही बाधाओं को दूर करने का आग्रह किया है, क्योंकि परिवार मजबूत होता है तो एक मजबूत समाज का निर्माण होता है, आईये जानते हैं एक मजबूत और स्वस्थ परिवार के लिए किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है।
परिवार को एकजुट और मजबूत बनाने के लिए इन बातों पर दें ध्यान…
-घर में सभी सदस्यों से मित्रवत व्यवहार करें।
-छोटी-छोटी बातों पर लड़ाई, झगड़ा नहीं करते हुए बातों से हर समस्या का हल निकालें।
-कोशिश करें की रोज परिवार के सभी लोग एक साथ बैठकर भोजन करें। इससे कितनी भी व्यस्तता होने के बावजूद भी सभी एक दूसरे से चर्चा कर पाते हैं।
-वर्तमान में मोबाइल में लोग अधिक व्यस्त हो गए हैं, लेकिन जब भी परिवार के साथ बैठें, मोबाइल से ध्यान हटा लें।
-घर-परिवार के सभी सदस्यों की जरूरतों और इच्छाओं का ध्यान रखें।
-परिवार में आयोजित होने वाले शादी, ब्याह सहित अन्य कार्यक्रमों में शामिल होना चाहिए।
-घर का माहौल आंनदित बनाए रखने के लिए बच्चों को डराने धमकाने की बजाय सहज और सरल तरीकों से समझाएं।
-परिवार में नियम और अनुशासन भी रखें, बच्चों को अपनी सीमाएं बताएं। उन्हें भी रिश्तेदारों से मिलाते रहें।
-परिवार के बीच किसी भी प्रकार की बहस होने लगे तो उससे जल्द ही बाहर आना चाहिए, क्योंकि बहस विवाद तक पहुंच जाती है।
-परिवार का कोई सदस्य मुश्किल में है तो उसे मदद करना चाहिए। इससे परिवार में एकजुटता बनी रहती है।
-आप जैसा व्यवहार खुद के लिए चाहते हैं, वैसा ही व्यवहार दूसरों के साथ करें।
-अगर परिवार का कोई व्यक्ति आपकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर रहा है तो गुस्सा नहीं करें, उसे प्यार से समझाएं, फिर भी नहीं माने तो उसे माफ करें।
-जब भी मौका मिले तब परिवार के साथ छुट्टियां बीताएं, धार्मिक और पारिवारिक आयोजनों में एक साथ शामिल हों।
-परिवार के साथ समय बीताने से आपसी समझ मजबूत होती है, परिवार भी हमेशा मिल जुलकर रहता है।
-आपको अगर किसी प्रकार की गलती हुई है, तो उसे परिवार के सामने रखकर उसका समाधान निकालें, अपनी गलती के लिए माफी मांग लें, इससे आप छोटे नहीं हो जाएंगे, लेकिन आपके रिश्ते मजबूत होंगे।