पढ़ें ये खास खबर- ये कारोबार शुरु करने के लिए सरकार देगी आर्थिक मदद, इच्छुक व्यक्ति को ट्रेनिंग भी दी जाएगी
कांग्रेस-भाजपा में जुबानी जंग
कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा के मुताबिक, अपडेट ईवीएम के जरिए चुनाव कराना शंका पैदा करता है। क्योंकि पहले कई ऐसे चुनाव हो चुके हैं, जिसमें गड़बड़ी देखी जा चुकी है। इसलिए कांग्रेस की मांग है कि, 28 सीटों पर होने वाले मतदान बैलेट पेपर से कराए जाएं। इसपर जवाब देते हुए बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कहा कि, सरकार में रहते हुए कांग्रेस ने जनता के लिए कुछ नहीं किया, जनता जल्द ही जिसका जवाब कांग्रेस को दे देगी। ऐसे में कांग्रेस को पता है कि उसकी हार तय है औक कांग्रेस अब पहले से ही अपनी हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ने की तैयारी कर रही है। जैसा कि, वो हर बार अपनी हार के बाद करती है।
पढ़ें ये खास खबर- उपचुनाव की तैयारी : कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, मालवा-निमाड़ के तीन प्रत्याशियों का ऐलान
अपडेट मशीन में हैं ये खासियत
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा उप निर्वाचन में एम-2 मॉडल की ईवीएम के स्थान पर नवीनतम तकनीक से निर्मित एम-3 मॉडल की ईवीएम का उपयोग किया जाएगा। संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्य प्रदेश धरणेन्द्र कुमार जैन के मुताबिक, एम-3 मशीनें एम-2 से बेहतर हैं। पहले एम-2 मशीनों के अंतर्गत कंट्रोल यूनिट के साथ 4 बैलेट यूनिट ही जोड़ सकते थे, लेकिन अब नई मशीनों में 24 बैलेट यूनिट जोड़े जा सकेंगे। ये मशीनें नोटा समेत 384 अभ्यर्थियों तक के लिए सक्षम हैं।
Corona Update : 24 घंटे में रिकॉर्ड 478 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि, अब तक 545 की मौत
नई और पुरानी मशीन में अंतर
मतदान के लिए पहले इस्तेमाल की जाने वाली एम-2 मशीनों में बैटरी का प्रतिशत दिखाई नहीं देता था, लेकिन एम-3 मशीनों में ये दिखाई देगा, जिसके आधार पर पीठासीन अधिकारी पहले से ही इसकी बैटरी बदल सकेंगे।
एम-3 मशीनों में कैंडीडेट सेक्शन और बैटरी सेक्शन दोनों को अलग-अलग सील्ड किया जाता है, जिससे बैटरी लाइफ कम होने पर पीठासीन अधिकारी बैटरी सेक्शन को खोलकर उसे बदल सकते हैं। इन मशीनों का वजन कम होने के कारण इन्हें लाना-ले जाना सलभ होगा।