भोपाल

नसबंदी ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत, फिर भी अस्पताल ने कर दिया रेफर

शहर के सरकारी जय प्रकाश अस्पताल में नसबंदी के दौरान मौत का मामला एक बार फिर सामने आया है। मृतका के परिजन का आरोप है कि, महिला की ओटी में ही मौत हो गई थी। फिर भी अस्पताल ने उसे हमीदिया रेफर कर दिया।

भोपालDec 19, 2021 / 09:30 pm

Faiz

नसबंदी ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत, फिर भी अस्पताल ने कर दिया रेफर

भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित सरकारी जय प्रकाश (जेपी) अस्पताल में एक बार फिर नसबंदी के दौरान लापरवाही और मरीज की मौत का मामला सामने आया है। यहां नसबंदी के लिए आई महिला की मौत ऑपरेशन थियेटर में पहुंचने के कुछ मिनट बाद ही हो गई। इस मामले से खुद को बचाने के लिए जेपी अस्पताल की महिला चिकित्सक ने महिला को आनन फानन हमीदिया अस्पताल रेफर कर दिया।


जानकारी अनुसार बरखेड़ा निवासी मुस्कान शनिवार को जेपी अस्पताल में नसबंदी कराने पहुंची थी, यहां सभी जांच करने के बाद महिला को ऑपरेशन थियेटर में ले जाया गया। कुछ देर बाद महिला का शरीर ठंडा पड़ने लगा और वह बेसुध हो गई।

 

पढ़ें ये खास खबर- बारात लेकर पहुंचने वाला था दूल्हा, मां के साथ दुल्हन फरार, फर्जी मां, फर्जी मामा, 2 एजेंट गिरफ्तार


मौत के कारणों का पता लगाएंगे- सिविल सर्जन

मामले को लेकर जेपी अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. राकेश श्रीवास्तव का कहना है कि, हम इस मामले की गंभीरता से जांच कराएंगे, मामला बहुत पेचीदा लग रहा है। मौत के कारणों को खोजा जाएगा। इसके बाद किसी पर कार्रवाई करेंगे।

 

पढ़ें ये खास खबर- चाकू और गैस कटर लेकर ATM लूटने घुसे थे बदमाश, गार्ड की सूझबूझ से टली वारदात


परिजनों का आरोप पहले ही हो गई थी मौत

वहीं, दूसरी तरफ महिला के परिजन का आरोप है कि, नसबंदी के लिए ऑपरेशन थियेटर में में ले जाने के थोड़ी देर बाद ही डॉक्टर ने उसे हमीदिया अस्पताल ले जाने को कहा था। इसके लिए हमें बताने से पहले ही अस्पताल की ओर से 108 एंबुलेंस बुला ली गई। आखिरी समय में महिला को रेफर करने का कहा गया। परिजन का कहना है कि, महिला का मौत ऑपरेशन के दौरान ही हुई है, लेकिन इस बात को कोई कबून नहीं कर रहा।

 

यहां 2.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा रात का पारा, देखें Video

Hindi News / Bhopal / नसबंदी ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत, फिर भी अस्पताल ने कर दिया रेफर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.