भोपाल

MP Assembly Winter Session 2024: शीतकालीन सत्र आज से, ये तीन विधायक लेंगे शपथ

MP Assembly Winter Session 2024: मध्यप्रदेश विधानसभा का 5 दिवसीय शीतकालीन सत्र आज से, मोहन सरकार की बड़ी तैयारियां, उधर कांग्रेस ने की विधानसभा घेराव करने की तैयारी

भोपालDec 16, 2024 / 11:30 am

Sanjana Kumar

MP Assembly Winter Session 2024: मध्यप्रदेश विधानसभा का 5 दिनी शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू होगा। इसमें सरकार अनुपूरक बजट पेश करेगी। सत्र में 8 विधेयक पेश हो सकते हैं। कांग्रेस ने सरकार के घेराबंदी की है। विधानसभा सचिवालय को विधायकों के 1766 लिखित प्रश्न मिले हैं। इनमें 176 ध्यानाकर्षण व एक स्थगन प्रस्ताव है। रविवार को विस अध्यक्ष नरेंद्र तोमर ने बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की।

ये भी पढ़ें: MP Weather: शीतलहर का कहर, जम गया पचमढ़ी पारा 1 डिग्री, आज इन शहरों में Cold ALERT

आज विधानसभा घेरेगी कांग्रेस

विपक्ष दल कांग्रेस ने सरकार के घेराबंदी की तैयारी की है। सत्र के पहले दिन बिगड़ती कानून व्यवस्था, चरमराती स्वास्थ्य सेवाएं और प्रदेश सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में विधानसभा का घेराव करेगी। इसमें प्रदेशभर के कांग्रेस नेता और समर्थक शामिल होंगे।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bhopal / MP Assembly Winter Session 2024: शीतकालीन सत्र आज से, ये तीन विधायक लेंगे शपथ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.