भोपाल

लोकसभा चुनाव 2019: भाजपा का मास्टर प्लान हुआ लीक, अब रणनीति में बदलाव का समय!

इस बार भाजपा मौका चूकना नहीं चाहती…

भोपालMar 16, 2019 / 12:39 pm

दीपेश तिवारी

लोकसभा चुनाव 2019: भाजपा का मास्टर प्लान हुआ लीक, अब रणनीति में बदलाव का समय!

भोपाल। अप्रैल 2019 से शुरू हो रहे लोकसभा चुनावों को देखते हुए, पार्टियों ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। इसी के तहत जहां पार्टियां अपने विपक्षी दलों की रणनीतियां विफल करने में जुट गई हैं। वहीं कुछ दल लगातार अपनी रणनीति के तहत दूसरे दलों को उलझाने में लग गए हैं।

इन सब तैयारियों के बीच अचानक भाजपा का मास्टर प्लान लीक हो जाने के बाद सूत्रों का कहना है कि पार्टी में प्लान को एक नए तरह से सामने लाने की तैयारियां भी शुरू हो गईं हैं।


दरअसल सूत्रों के अनुसार पिछले लोकसभा के दौरान मध्यप्रदेश में भारी बहुमत के चलते इस बार एक आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा ने मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की घेराबंदी की तैयारी कर ली है।

भले ही इस बार छिंदवाड़ा से कमलनाथ चुनाव में न हो पर जैसी बातें सामने आ रही हैं उसके अनुसार उनके पुत्र नकुल इस बार चुनाव में खड़े हो रहे है,वहीं जानकारों की माने तो इस बार भाजपा ये मौका चूकना नहीं चाहती।

साथ ही कमलनाथ को भी बेटे के प्रचार को छोड़ कर कहीं और प्रचार में जाने से रोकना चाहती है। जबकि सिंधिया की सीट को लेकर अब तक चल रही उपापोह की स्थिति भाजपा के लिए परेशानी का विषय बनी हुई है।

अमित शाह ने सौंपी जिम्मेदारी…
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने एक साल पहले स्वतंत्र देव सिंह को मप्र में कांग्रेस की कब्जे वाली छिंदवाड़ा, गुना और रतलाम लोकसभा सीट पर संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी सौंपी थी।

स्वतंत्र देव ने पिछले एक साल में इन तीनों लोकसभा क्षेत्रों का दौरा भी किया, लेकिन विधानसभा चुनाव में भाजपा को इन तीनों क्षेत्रों में कड़ी हार का सामना करना पड़ा है।

चूंकि प्रदेश में भाजपा की सरकार चली गई है। ऐसे में भाजपा हाईकमान ने स्वतंत्र देव सिंह को मप्र का लोकसभा प्रभारी बना दिया है। पिछले दो महीने के भीतर उन्होंने प्रदेश के सभी संभागीय मुख्यालयों का दौरा किया है।

ये है रणनीति…
बताया जाता है कि भाजपा की रणनीति के तहत दोनों चुनाव क्षेत्रों में पार्टी की ओर से अभी ओर ज्यादा संख्या में नेता भेजे जाएंगे। साथ ही यहां प्रधानमंत्री मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से लेकर अन्य दिग्गज नेताओं की सभाएं होंगी। जिसके चलते ये नेता अपने ही क्षेत्रों में बंधे रह जाएं।

इस संबंध में पूर्व में भोपाल आए अमित शाह भी बड़े नेताओं की उन्हीं के घर में घेराबंदी की बात कह चुके हैं। ऐसे में यह साफ है कि भाजपा का फोकस दोनों सीटों पर कमलनाथ और सिंधिया की घेराबंदी की रहेगी।

जिससे ये दोनों नेता दूसरे संसदीय क्षेत्रों में ज्यादा समय न दे पाएं। हालांकि कांग्रेस हाईकमान ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को उप्र का प्रभारी बनाया है।

वहीं यदि देखा जाए तो इस बार मुख्यमंत्री कमलनाथ के सामने छिंदवाड़ा लोकसभा सीट के साथ-साथ विधानसभा उपचुनाव जीतने की चुनौती होगी। ऐसे में भाजपा के लोकसभा प्रभारी स्वतंत्र देव अपनी टीम के साथ छिंदवाड़ा में डेरा डालने जा रहे हैं।

इसी तरह गुना में सतीश उपाध्याय और अन्य नेता चुनाव में डटे रहेंगे। स्वतंत्र देव सिंह ने छिंदवाड़ा के लिए जमावट शुरू कर दी है। वे आज और कल छिंदवाड़ा प्रवास पर है।

Hindi News / Bhopal / लोकसभा चुनाव 2019: भाजपा का मास्टर प्लान हुआ लीक, अब रणनीति में बदलाव का समय!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.