भोपाल

बदलनी होगी कूड़ा फेंकने की आदत, सूखा-गीला करें अलग

नए साल से कूड़ा उठाने से लेकर निस्तारण तक की प्रक्रिया में होगा परिवर्तन

भोपालDec 31, 2019 / 08:42 pm

Rohit verma

बदलनी होगी कूड़ा फेंकने की आदत, सूखा-गीला करें अलग

भोपाल. नए साल में औद्योगिक नगरवासियों को कूड़ा फेंकने की आदत में सुधार करना होगा। चार-पांच दिन पुराना खाद्य पदार्थ, कागज, ई-कचरा एक ही पॉलीथिन में रखकर ऑटो टिपर वाहन में फेंकने की आदत बदलनी होगी। नए साल में कूड़ा उठाने से लेकर निस्तारण तक की प्रक्रिया बदलेगी। प्रत्येक कूड़े को अलग-अलग करके ही ऑटो टिपर में फेंकना होगा। इसके लिए नगर पालिका नई व्यवस्था की तैयारी कर चुकी है।

नपा के स्वच्छता निरीक्षक अशोक बाधमारे ने बताया कि कई बार देखने में आता है कि कॉलोनियों में लोग खाद्य पदार्थ, मलबा गीला एवं सूखा समेत सेनेटरी नैपकिन आदि मिक्स कूड़ा ऑटो टिपर में फेंक देते हैं। ऑटो टिपर चालक कूड़ा ले जाकर डंप कर देता है, लेकिन मिश्रित कूड़े की वजह से इसे अलग करना मुश्किल होता है। इससे पर्यावरण को भी काफ ी नुकसान पहुंचता है।

 

लेकिन अब पर्यावरण मंत्रालय के निर्देश पर अगले साल से कूड़े को अलग-अलग उठाने की व्यवस्था लागू होगी। ऑटो टिपर घर-घर जाएंगे और कूड़ा इक_ा करेंगे। शर्त बस इतनी होगी ?क लोगों को कूड़ा अलग-अलग करके रखना होगा। उन्होंने बताया कि ऑटो टिपर की संरचना में भी बदलाव किया जाएगा। हालांकि अभी यह तय नहीं हुआ है कि मिश्रित कूड़ा फेंकने वालों से जुर्माना वसूलना है या नहीं। इसका निर्णय सरकार लेगी।

स्वच्छ शहरों की सूची में शामिल होने का मौका
जनवरी में स्वच्छता को लेकर सर्वे होना है। इसमें रहवासी क्षेत्रों व सार्वजनिक स्थलों पर साफ.- सफ ाई, कचरे का निबटारा, व्यक्तिगत शौचालय और सार्वजनिक शौचालय के आधार पर रैंकिंग दी जाएगी।

 

इस माह आएंगे नए वाहन
नियमित कचरा उठाने को सहज बनाने के लिए एक दर्जन ऑटो खरीदने की प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही वाहन नपा को मिल जाएंगे। इसके बाद प्रतिदिन कचरा इक्कठा किया जाएगा।

नपा स्वच्छता सर्वेक्षण में अपनी सर्वोतम रैंक हासिल करने के लिए प्रयास कर रही है, लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरुता आ जाए तो निश्चित ही हम इसमें सफल होंगे।
केएल सुमन, सीएमओ नपा मंडीदीप

Hindi News / Bhopal / बदलनी होगी कूड़ा फेंकने की आदत, सूखा-गीला करें अलग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.