scriptक्या सायरन की नौटंकी से भाग जाएगा कोरोना : कमलनाथ | Will Corona run away from the siren's gimmick: Kamal Nath | Patrika News
भोपाल

क्या सायरन की नौटंकी से भाग जाएगा कोरोना : कमलनाथ

भाजपा सरकार का एक साल पर जश्र नाटक
 

भोपालMar 23, 2021 / 05:41 pm

Arun Tiwari

kamalnath1.jpg

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ।

भोपाल : प्रदेश सरकार के सायरन बजाने पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने तंज कसा है। कमलनाथ ने कहा कि यह सिर्फ एक नौटंकी है, ताली बजाओ ,सायरन बजाओ, इस नाटक-नौटंकी से आज जनता थक चुकी है। मध्य प्रदेश की जनता बहुत समझदार है। इस नाटक-नौटंकी से क्या कोरोना संक्रमण नहीं होगा, कोरोना भाग जायेगा। कमलनाथ ने कहा कि जनता मास्क के उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग से ही कोरोना को भगा सकती है। थाली बजाने, ताली बजाने या सायरन बजाने से कोरोना भागने वाला नहीं है। कमलनाथ ने शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के बलिदान दिवस के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने आजादी की लड़ाई में उनके संघर्षो को याद किया। कमलनाथ ने कहा कि भाजपा का संबंध किसी भी शहीदों से कभी नहीं रहा। भाजपा सिर्फ राष्ट्रवाद की बात करती है।

भाजपा हर चीज का जश्र मना सकती है :
कमलनाथ ने भाजपा सरकार के एक साल के कार्यकाल के जश्र पर कहा कि भाजपा तो हर चीज का जश्न मना सकती हैं, उसका क्या है, उसको तो इस तरह के नाटक -नौटंकी की आदत है। किस तरह जनता को गुमराह किया जाए, उनका ध्यान मोड़ा जाए। कमलनाथ ने कहा कि आज जब कि कोरोना फिर से लोगों को अपनी गिरफ्त में ले रहा है तो सरकार जश्र मनाने में डूबी है। आज किसान परेशान है, महिला अपराध चरम पर है, बेरोजगार युवा भटक रहे हैं और सरकार एक साल का जश्र मना रही है। ग्वालियर में हुए सडक़ हादसे पर दुख जताते हुए उन्होंने कहा कि इसकी पूरी जांच होना चाहिए।

Hindi News / Bhopal / क्या सायरन की नौटंकी से भाग जाएगा कोरोना : कमलनाथ

ट्रेंडिंग वीडियो