भोपाल

पति को खुद के कपड़े पहनाती थी पत्नी, जब वो बन गया खूबसूरत लड़की तो उलझ गया मामला

एक दिन जब वह खुद खुबसूरत लड़की बन गया तो मामला उलझ गया, जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

भोपालMar 05, 2022 / 09:19 am

Subodh Tripathi

पति को खुद के कपड़े पहनाती थी पत्नी, जब वो बन गया खूबसूरत लड़की तो उलझ गया मामला

भोपाल. मध्यप्रदेश के भोपाल शहर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, एक पत्नी ने अपने पति को पहले तो खुद के कपड़े पहनाकर बाजार में घुमाया, उसे रोज अलग-अलग तरह से तैयार करती थी, ऐसे में एक दिन जब वह खुद खुबसूरत लड़की बन गया तो मामला उलझ गया, जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे।


दरअसल, एक लड़का और लड़की साथ साथ पढ़ते थे, ऐसे में दोस्ती कब प्यार में बदल गई, पता ही नहीं चला, इसके बाद दोनों ने शादी कर ली और खुशहाल जिदंगी जीने लगे, इसके बाद अचानक एक दिन पत्नी ने अपने पति का जेंडर चेंज कराने की बात कही, मजाक में कही इस बात के लिए पति भी तैयार हो गया, चूंकि एक दूसरे को बहुत प्यार करते थे, इस कारण इन्होंने मजाक मजाक में इसे असल जिदंगी में अपना लिया और अपना जेंडर चेंज करवा लिया, इससे पहले पत्नी अपने पति को लड़कियों यानी खुद के कपड़े पहनाकर घुमाती थी, लेकिन जब वह एक खूबसूरत लड़की तरह दिखने लगा, तो मामला ऐसा उलझा की आज तक सुलझने का नाम नहीं ले रहा है।


ऐसे बिगड़ा मामला
जब पति का जेंडर चेंज हो गया तो पत्नी को वो सुख नहीं मिलने लगा, जिसकी चाह हर पत्नी को होती है, ऐसे में अब पत्नी तलाक लेने पर अड़ गई है, वहीं पति अपने आप को इस मजाक में हुई घटना से खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है, ये मामला भोपाल में एक काउंसलर के पास पहुंचा हैं, जहां काउंसलिंग की जा रही है। लेकिन मामला सुलझने का नाम नहीं ले रहा है।

यह भी पढ़ें : गर्मी में पानी की जरूरत पूरा करने से पहले जान ले ये नियम, नहीं तो भरना पड़ेगा जुर्माना

पहले पहनाती थी कपड़े, फिर बदला दिया जेेंडर
पत्नी की उम्र महज 22-23 साल है और पति की उम्र करीब 25 वर्ष है, पहले पत्नी अपने पति को खुद को कपड़े पहनाती थी, उसकी श्रंगार लड़कियों की तरह करती थी, फिर उसे बाजार और घुमाने भी ले जाती थी, ये दोनों एक साथ सैर सपाटा करने भी जाते थे, जिंदगी का खूब आनंद ले रहे थे, लेकिन जैसे ही जेंडर चेंज हुआ, इसके बाद से पत्नी का रूख धीरे-धीरे बदलने लगा और अब वह पति से तलाक पर अड़ी है। अब पति का कहना है आप मुझे दांपत्य सुख नहीं दे सकते , इसलिए मेरे किसी काम के नहीं, मुझे बच्चा भी नहीं दे सकते हो, इसलिए वह तलाक लेना चाह रही है। वहीं पति अब अपनी गलती पर पछता रहा है।

Hindi News / Bhopal / पति को खुद के कपड़े पहनाती थी पत्नी, जब वो बन गया खूबसूरत लड़की तो उलझ गया मामला

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.