भोपाल

चोर इंजीनियर पति की पत्नी ने खोली पोल, वीडियो बनाकर दिखाया चोरी का सामान, देखें वीडियो

ट्रेन से कंबल, बेडशीट, तकिए, साबुन चुराता था IT कंपनी का इंजीनियर, पत्नी ने रेलवे में की शिकायत…

भोपालMar 20, 2024 / 05:36 pm

Shailendra Sharma

bhopal railway bedsheet thief

भोपाल में एक पत्नी ने अपने ही इंजीनियर पति की पोल खोल दी है। दरअसल इंजीनियर पति को चोरी करने की आदत है और वो रेलवे के कंबल, तकिए, बेडशीट आदी चीजें चोरी कर घर लाता था, पत्नी पति की हरकतों से इस कदर तंग आ चुकी है कि अब उसने पति की शिकायत रेलवे से कर दी है। इतना ही नहीं पत्नी ने घर में रखे चोरी के तकिए, बेडशीट का एक वीडियो भी बनाया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
देखें वीडियो-

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8v2i16

 


भोपाल के कोहेफिजा थाना इलाके में रहने वाली अफसाना नाम की महिला ने अपने ही पति पर रेलवे की बेडशीट और तकिए चोरी करने का आरोप लगाया है। अफसाना के पति का नाम अरशद है जो कि एक आईटी कंपनी में इंजीनियर है। इंजीनियर पति की पोल खोलने के लिए अफसाना ने एक वीडियो भी बनाया है जिसमें उसने घर में चोरी कर रखे रेलवे के तकिए, बेडशीट और कंबल का वीडियो भी बनाया है। अफसाना वीडियो में ये भी बता रही है कि ईद से पहले घर की सफाई के दौरान जब उसने घर में रखे बक्से में रेलवे के दर्जनों तकिए,बेडशीट, तौलिए और कंबत सहित अन्य सामान देखे तो उसे पति पर शक हुआ।

यह भी पढ़ें

कोटा NEET स्टूडेंट किडनैपिंग केस में बड़ा अपडेट : जयपुर रेलवे स्टेशन पर CCTV में दो युवकों के साथ स्पॉट हुई छात्रा

 


महिला अफसाना ने ये भी बताया कि जब उसने पति से कहा कि चोरी करना गलत बात होती है और ये रेलवे की संपत्ति है तो पति नाराज हो गया और उसके साथ मारपीट कर दी। इसके बाद उसने चोरी के सारे सामान का वीडियो बनाया और रेलवे को ऑनलाइन शिकायत कर दी। शिकायत करने के बाद अफसाना अपने मायके चली गई क्योंकि उसे डर था कि पति उसके साथ फिर से मारपीट करेगा। अब जब पूरा मामला सामने आ चुका है तो पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।

देखें वीडियो-

Hindi News / Bhopal / चोर इंजीनियर पति की पत्नी ने खोली पोल, वीडियो बनाकर दिखाया चोरी का सामान, देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.