भोपाल के कोहेफिजा थाना इलाके में रहने वाली अफसाना नाम की महिला ने अपने ही पति पर रेलवे की बेडशीट और तकिए चोरी करने का आरोप लगाया है। अफसाना के पति का नाम अरशद है जो कि एक आईटी कंपनी में इंजीनियर है। इंजीनियर पति की पोल खोलने के लिए अफसाना ने एक वीडियो भी बनाया है जिसमें उसने घर में चोरी कर रखे रेलवे के तकिए, बेडशीट और कंबल का वीडियो भी बनाया है। अफसाना वीडियो में ये भी बता रही है कि ईद से पहले घर की सफाई के दौरान जब उसने घर में रखे बक्से में रेलवे के दर्जनों तकिए,बेडशीट, तौलिए और कंबत सहित अन्य सामान देखे तो उसे पति पर शक हुआ।
यह भी पढ़ें
कोटा NEET स्टूडेंट किडनैपिंग केस में बड़ा अपडेट : जयपुर रेलवे स्टेशन पर CCTV में दो युवकों के साथ स्पॉट हुई छात्रा
महिला अफसाना ने ये भी बताया कि जब उसने पति से कहा कि चोरी करना गलत बात होती है और ये रेलवे की संपत्ति है तो पति नाराज हो गया और उसके साथ मारपीट कर दी। इसके बाद उसने चोरी के सारे सामान का वीडियो बनाया और रेलवे को ऑनलाइन शिकायत कर दी। शिकायत करने के बाद अफसाना अपने मायके चली गई क्योंकि उसे डर था कि पति उसके साथ फिर से मारपीट करेगा। अब जब पूरा मामला सामने आ चुका है तो पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।
देखें वीडियो-