मामले को लेकर निशातपुरा पुलिस का कहना है कि मृतका के पिता मो. वसीम ने 21 मई को सानिया खान की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद से उसका पति नदीमउद्दीन उर्फ मुन्ना गायब था। मुखबिर की सूचना पर नदीम को हिरासत में लेकर पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने हत्या करना कबूल किया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने शव के टुकड़ों को बरामद किया। निशातपुरा पुलिस ने कायमी कर ईंटखेड़ी थाने को केस डायरी भेज दी है।
यह भी पढ़ें- तलवार की नोंक पर की युवती से बदसलूकी, रोकने पर पिता-भाई का हाथ तोड़ा, अब मकान पर चला बुल्डोजर, Video
2020 में निकाह हुआ था, कई बार घर से निकाल चुका पति
सानिया के ममेरे भाई अनस ने बताया कि सानिया की मां की 12 साल पहले मौत हो चुकी है और पिता वसीम खान अपनी दूसरी बेटी के साथ रहते हैं। सानिया की परवरिश नानी ने ही की और वहीं से 2020 में परेवाखेड़ा में रहने वाले ऑटो चालक नदीम से उसका निकाह हुआ था। शादी के 5 दिन बाद से ही नदीम बाइक की मांग करते हुए उसे प्रताडि़त करता था। चरित्र पर संदेह को लेकर कई बार मारपीट करता था। हत्या से पहले भी पति ने मारपीट करते हुए गांव में निर्वस्त्र कर घुमाया था। यह भी पढ़ें- भाजपा नेता की हत्या करने वाले हिस्ट्रीशीटर के घर पर चला बुल्डोजल- VIDEO, जेल के बाहर किया था मर्डर