एमपी की दो सीटों पर होने हैं उपचुनाव
मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के विदिशा सीट से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद से सीट खाली हो गई थी। ऐसी ही श्योपुर की विजयपुर विधानसभा सीट पर रामनिवास रावत ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था। जिस वजह से वह सीट खाली हो गई थी। दोनों ही सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग होनी है।
लाड़ली बहना योजना पर कांग्रेस-बीजेपी खेल रही बड़ा दांव
देशभर में सबसे ज्यादा चर्चाओं में रहने वाली लाड़ली बहना योजना को लेकर दोनों ही पार्टियां दांव खेल रही है। कांग्रेस के पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और पूर्व सीएम कमलनाथ भी लाड़ली बहनों को तीन हजार रूपए दिए जाने का दवाब लगातार सरकार पर बना चुके हैं। वहीं बीते दिनों उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने भी दिवाली के पहले लाड़ली बहनों को तीन हजार रुपए देने की मांग की थी।
ये भी पढ़ें- लाड़ली बहनों को 3 हजार देने का वादा होगा पूरा, सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान
सीएम डॉ मोहन यादव ने विजयपुर में सभा को संबोधित करते हुए कई बार लाड़ली बहनों को तीन हजार रूपए महीना देने की कह चुके हैं। बीते दिन ही गोवर्धन पूजा के दौरान सीएम ने ऐलान किया था लाड़ली बहनों को तीन हजार रूपए देने का वादा होगा पूरा। इस बयान का मतलब साफ है कि उपचुनाव में लाड़ली बहनों के सहारे ही भाजपा की नैय्या पार लग पाएगी।
सीएम भी कई बार मंच से कर चुके हैं तीन हजार रूपए देने का ऐलान
सीएम डॉ मोहन यादव ने विजयपुर में सभा को संबोधित करते हुए कई बार लाड़ली बहनों को तीन हजार रूपए महीना देने की कह चुके हैं। बीते दिन ही गोवर्धन पूजा के दौरान सीएम ने ऐलान किया था लाड़ली बहनों को तीन हजार रूपए देने का वादा होगा पूरा। इस बयान का मतलब साफ है कि उपचुनाव में लाड़ली बहनों के सहारे ही भाजपा की नैय्या पार लग पाएगी।
लाड़ली बहना योजना ने साल 2023 में कराई थी बीजेपी की वापसी
साल 2023 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को पूरी उम्मीद थी कि उनकी सरकार बन रही है। राजनीतिक विश्लेषकों और खुद भाजपा की आंतरिक रिपोर्ट में भी हार का खतरा मंडरा रहा था, लेकिन जब नतीजे आए तो लाड़ली बहना योजना ने पूरे समीकरण धराशाई कर दिए। इसके बाद प्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार बन पाई।