भोपाल

MP Police Housing Corporation- आय से 232 प्रतिशत ज्यादा संपत्ति बनाने वाली हेमा पर था जनार्दन का हाथ, अब उसे भी किया निलंबित

– पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन में है परियोजना प्रभारी इंजीनियर

भोपालMay 18, 2023 / 10:19 pm

दीपेश तिवारी

पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन की भ्रष्ट पूर्व असिस्टेंट इंजीनियर (संविदा) हेमा मीणा के मामले में सरपरस्त परियोजना प्रभारी इंजीनियर जनार्दन सिंह को गुरुवार को निलंबित कर दिया गया। कॉर्पोरेशन के एडीजी उपेंद्र जैन ने इसके आदेश जारी किए। हेमा को पहले ही बर्खास्त किया जा चुका है।

आदेश में कहा गया है कि सागर संभाग के परियोजना प्रभारी इंजीनियर ने कर्तव्य का पालन नहीं किया। उनके अंडर काम करने वाली हेमा की गतिविधियों पर नजर नहीं रखी। इधर, सूत्रों का कहना है कि जनार्दन की हेमा से घनिष्ठता रही। इसके चलते उनका बिलखिरिया फार्म हाउस पर अक्सर आना-जाना रहता था। हेमा की जनार्दन से मुलाकात एक पेटी कॉन्ट्रेक्टर ने कराई थी।

चर्चा रही कि हेमा के लक्जरी फार्म हाउस और डॉग फार्म समेत तीन प्रॉपर्टी का निर्माण जनार्दन के जरिये हुआ। भोपाल के अमर पंडित ने हेमा के डॉग फार्म, वेयरहाउस और फार्महाउस का निर्माण किया। ये भी चर्चा रही है कि जनार्दन ही निर्माण के पूरे अपडेट लेता था। तीन साइट्स पर करीब 58 लाख खर्च आया। भुगतान के नाम पर जनार्दन ने 4.90 लाख का दिए। उससे जबरिया नो ड्यूज पर साइन करा लिए।

ये मिली थी संपत्ति में
लोकायुक्त के मुताबिक हेमा मीणा ने पिछले कुछ समय में ही हार्वेस्टर, ट्रैक्टर, धान बुवाई और अन्य कृषि उपकरण भी खरीदे। हेमा का मासिक वेतन 30 हजार रुपए है। हेमा ने जो प्रापर्टी खरीदी हैए वह वैध आय से 232 गुना अधिक पाई गई है। इसे लेकर हेमा के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है। रायसेन जिले के चपना गांव की रहने वाले हेमा 2016 से पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन में नौकरी कर रही है।

एक अनुमान के मुताबिक 13 साल की नौकरी में हेमा के पास 15 से 20 लाख की संपत्ति होना चाहिए थीए लेकिन 7 करोड़ की संपत्ति मिलने से सभी हैरान हैं।

ऐसे समझें पूरा मामला
ज्ञात हो कि 30 हजार की सैलरी में हेमा ने 7 करोड़ की प्रॉपर्टी बना ली थी। दरअसल पिछले दिनों लोकायुक्त पुलिस ने गुरुवार को पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन की प्रभारी असिस्टेंट इंजीनियर (संविदा) हेमा मीणा के भोपाल, विदिशा और रायसेन ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की गई । प्रारंभिक जांच में इंजीनियर हेमा मीणा के पास करीब 7 करोड़ की प्रापर्टी का खुलासा हुआ था।

यहां ये देख हर कोई अवाक रह गया था कि 30 हजार की सैलरी पाने वाली महिला इंजीनियर -हेमा मीणा- ने एक करोड़ रुपए कीमत का बंगला बना लिया। यहां तक कि खेत, मशीनें और फॉर्म हाउस भी बना लिए। करीब सात करोड़ की जुटाने वाली इस महिला अफसर के पास आय से 232 प्रतिशत ज्यादा संपत्ति मिली।

लोकायुक्त के डीएसपी संजय शुक्ला ने उस समय बताया था कि जांच में पता चला है कि हेमा मीणा ने अपने पिता के नाम पर भोपाल के ग्राम बिलखिरिया में 20 हजार वर्ग फीट भूमि खरीदी है, उस पर करीब एक करोड़ रुपए कीमत का बंगला बनाया है। इसके अलावा भोपाल, विदिशा और रायसेन के कई गांवों में भी कृषि भूमि के दस्तावेज मिले हैं, जिनकी पड़ताल की जा रही है। हेमा के खिलाफ 2020 में आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत मिली थी।

Hindi News / Bhopal / MP Police Housing Corporation- आय से 232 प्रतिशत ज्यादा संपत्ति बनाने वाली हेमा पर था जनार्दन का हाथ, अब उसे भी किया निलंबित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.