bell-icon-header
भोपाल

PM Kisan Samman Nidhi : पति या पत्नी कौन है पीएम किसान योजना के लिए पात्र, जानें जरूरी शर्तें

PM Kisan Samman Nidhi: सरकार की पीएम किसान निधि योजना का लाभ परिवार में केवल एक ही सदस्य को मिल सकता है.. लेकिन प्रश्न यह है कि एक ही परिवार में कई महिला और पुरुष किसान भी होते हैं, ऐसे में कौन इसके लिए पात्र है? जानने के लिए पढ़ें ये खबर..

भोपालSep 16, 2024 / 04:26 pm

Avantika Pandey

PM Kisan Samman Nidhi: मध्यप्रदेश में लाखों परिवार है जो, खेती-किसानी पर निर्भर है। पुरुषों के समान महिला किसानों की भी संख्या प्रदेश में ज्यादा है। प्रदेश सहित पूरे देश में छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक लाभ देने के लिए सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना संचालित कर रही है। योजना के लाभार्थियों को तीन किस्तों में 2-2 हजार रुपए की राशि दी जाती है। एक परिवार से केवल एक सदस्य को लाभ देने वाली इस इस योजना को लेकर बड़ा सवाल यह है कि महिला या फिर पुरुष आखिर किस किसान को इसका लाभ मिलेगा?
केंद्र सरकार ने अंतरिम बजट के दौरान 1 फरवरी 2019 में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरूआत की थी। अब तक योजना की 17 किस्तों का लाभ किसानों को मिल चुका है। जल्द ही 18वीं किस्त (PM Kisan 18th Installment) भी पात्र किसानों के खतों में आ जाएगी। इस योजना के तहत किसानों को 6000 रुपए सालाना मिलते हैं। यह राशि हर 4 महीने के अंतराल पर तीन समान किस्तों में आवंटित की जाती है।

महिला या पुरुष किसे मिलेगा लाभ ?

योजना की शर्तों के अनुसार एक परिवार में केवल एक ही सदस्य को पीएम किसान योजना का लाभ मिल सकता है, लेकिन सवाल यह है कि एक परिवार में कई महिलाएं और पुरुष किसान भी होते हैं। ऐसे में कौन इसके लिए पात्र है। बता दें कि इस योजना का लाभ सिर्फ वही उठा सकते हैं, जिनके नाम जमीन रजिस्टर्ड है। मुख्य शर्तों में भूमि का सत्यापन एक अहम बिंदु है।

पीएम किसान योजना की मुख्य शर्तें

ये भी पढ़ें – Ladli Laxmi Yojana : मध्यप्रदेश सरकार बेटियों को दे रही लाखों की सौगात, आप भी ले सकते हैं लाभ, जानें कैसे करें एप्लाई

Hindi News / Bhopal / PM Kisan Samman Nidhi : पति या पत्नी कौन है पीएम किसान योजना के लिए पात्र, जानें जरूरी शर्तें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.