भोपाल

मिस कॉल करने से क्या होगा, कांग्रेस खुद मिस हो चुकी है – सारंग

कांग्रेस ने ज्वाइन सोशल मीडिया कैम्पेन शुरू किया है

भोपालFeb 09, 2021 / 01:00 pm

Hitendra Sharma

भोपाल. कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस के ज्वाईन सोशल मीडिया कैम्पेन पर तंज कसते हुए कहा है कि कांग्रेस नगरीय निकाय चुनाव में चंद्दा इखठ्ठा करने के लिए कैंपेन चला रही है। दरअसल कांग्रेस ने ज्वाइन सोशल मीडिया कैम्पेन शुरू किया है जिसमें प्रदेश से लोगों को सोशल मीडिया से जोड़ा जाएगा। पार्टी परीक्षण और इंटरव्यू, ट्रेनिग के बाद लोग को जुड़ेगी। अभी पार्टी ने 1 माह में 60 हज़ार लोग जोड़ने का टारगेट रखा है।

वही इंदौर वायरल वीडियो मामले में कहा कि कांग्रेस तुष्टिकरण कर रही है, कांग्रेस ने धर्म का मज़ाक उड़ाया है। कांग्रेस को अपने कार्यकर्ताओं पर भरोसा नहीं है। सोमवार को सीएम की अधिकारियों पर कार्रवाई को लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि सुशासन हमारी प्रथमिकता है, 29 दिन काम होगा और एक दिन समीक्षा।

हिंदुस्तान का नाम बदनाम कर रही है

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस के दिल्ली मे प्रदर्शन पर कहा- कांग्रेस सिर्फ हिंदुस्तान का नाम बदनाम कर रही है, किसानों के नाम पर कांग्रेस अपनी रोटियां सेक रही है। प्रदेश के किसानों को खत लिखने की कांग्रेस की योजना पर तंज कसते हुए कहा पहले कर्जमाफी और अपने वादों की सच्चाई तो बताए कांग्रेस, वही पूर्व सीएम कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि कमलनाथ को अपनी राजनीति बनाये रखना है इसलिए हर एक दो महीने में ऐसा करते रहते हैं अब काग्रेस चुनाव प्रभारियों की बैठक होगी। कोरोना वैक्सीन के दूसरे चरण के वेक्सिनैशन पर बोलते हुए सारंग ने कहा कि पूरी फ्लेक्सिबिलिटी है, अच्छा टर्न अप है बहुत सफल रहेगा अभियान।

Hindi News / Bhopal / मिस कॉल करने से क्या होगा, कांग्रेस खुद मिस हो चुकी है – सारंग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.