भोपाल

टूथपेस्ट के ये 4 कलर कोड बताते हैं कि उनमें केमिकल है या नहीं, सेहत पर पड़ता है इसका असर

क्या कभी आपने ये ध्यान दिया कि, जो टूथपेस्ट आप कर रहे हैं, वो केमिकल युक्त तो नहीं, क्योंकि केमिकल युक्त टूथपेस्ट के अपने नुकसान होते हैं।

भोपालDec 23, 2019 / 05:26 pm

Faiz

टूथपेस्ट के ये 4 कलर कोड बताते हैं कि उनमें केमिकल है या नहीं, सेहत पर पड़ता है इसका असर

भोपाल/ खासतौर पर शहरों में रहने वाला हर व्यक्ति रोजाना सुबह सबसे पहले टूथपेस्ट का ही टेस्ट चखता है। क्योंकि, टूथपेस्ट करना सुबह के शुरुआती कामों में से एक जरूरी काम है। हम जानते हैं कि, टूथपेस्ट करने से सबसे पहले तो मूंह की बदबू, दांतों में लगी खाई हुई चीज समेत किसी भी तरह के संक्रमण से मुक्ति मिल जाती है। लेकिन क्या कभी आपने ये ध्यान दिया कि, जो टूथपेस्ट आप कर रहे हैं, वो केमिकल युक्त तो नहीं, क्योंकि केमिकल युक्त टूथपेस्ट के अपने नुकसान होते हैं। हालांकि, इसकी जानकारी हमें टूथपेस्ट के कवर पर ही मिल जाती है।

 

पढ़ें ये खास खबर- आपकी ये गलतियां जीवन को बना देंगी Black And White, हो जाएं Alert


कई कंपनिया करती है केमिकल फ्री होने का दावा

अगर आपने कभी टूथपेस्ट कवर के निचले हिस्से पर ध्यान दिया हो, तो आपकी नजर नीचें की और हरे, नीले, लाल या काले रंग की लकीर पर पड़ा होगा। बता दें कि, ये एक तरह का कलर कोड है, जो टूछपेस्ट की हर कंपनी को मिलता है। मार्केट में कई तरह के टूथपेस्ट मिलते हैं। कई कंपनियों के टूथपेस्ट में केमिकल होता है। हालांकि, कई कंपनियां खुद के प्रॉडक्ट को केमिकल फ्री होने का दावा भी करती हैं, लेकिन क्या आपने कभी ये जानने की कोशिश की है कि आप जिस टूथपेस्ट का उपयोग कर रहे हैं वो सच में केमिकल फ्री हैं भी या नहीं।

 

पढ़ें ये खास खबर- सेहत ही नहीं बुरे सपनों से भी दूर रखती है फिटकरी, जानिए ये खास उपाय


ये धारियां होती हैं सिंबल

एक अध्यन के मुताबिक, ज्यादातर लोग टूथपेस्ट का चयन उसके टेस्ट के अनुसार करते हैं। लेकिन, इसके बजाय आपको टूथपेस्ट का चयन उसका कलर कोड देखकर करना चाहिए। टूथपेस्ट के पैक पर नीचे की तरफ अलग-अलग रंग की धारियां बनी होती हैं। आपको अपने टूथपेस्ट के पैक के पीछे की तरफ काले, लाल, नीला और हरे रंग की धारी दिखेंगी। ये धारियां एक सिंबल हैं। हर सिंबल का अपना अलग मतलब है। यहां हम बता रहे हैं टूथपेस्ट पर अलग-अलग रंग का क्या होता है मतलब, और इसके सेहत पर क्या प्रभाव पड़ते हैं।

 

पढ़ें ये खास खबर- सर्दियों में ही क्यों बढ़ जाता है जोड़ों का दर्द? जानिए कारण और उपचार


जान लें क्या है टूथपेस्ट के कलर कोड का मतलब

 

पढ़ें ये खास खबर- गंभीर बीमारियों का संकेत भी है सिरदर्द, नजरअंदाज करना पड़ सकता है जान पर भारी


ये केमिकल पहुंचाते हैं नुकसान

टूथपेस्ट में अलग-अलग तरह के केमिकल मिलाए जाते हैं, इनमें पौटेशियम नाइट्रेट, सोर्बिटोल, फ्लोराइड, ट्राईक्लोसन, अब्रेसिव्स, कैल्शियम, डाई कैल्शियम फॉस्फेट और बेकिंग सोडा जैसे केमिकल होते हैं।

 

पढ़ें ये खास खबर- Running और Walking से सेहत को होते हैं कमाल के फायदे, 90% बीमारियां रहती हैं दूर


केमिकल से क्या है सेहत को नुकसान

कई कंपनियां टूथपेस्ट को चमकदार कलर देने के लिए डाई कैल्शियम फॉस्फेट का इस्तेमाल करके हैं। लेकिन, क्या आपको पता है कि, ये डाई कैल्शियम फॉस्फेट जानवरों की हड्डियों के चूर्ण से बनाया जाता है। ये ही नहीं इसमें फ्लोराइड भी मिलाया जाता है। जिस टूथपेस्ट में डाई कैल्शियम की मात्रा 1000 pm से ज्यादा होती है वो सेतह को नुकसान पहुंचाता है। इससे फ्लोरोसिस नाम की बीमारी हो सकती है। टूथपेस्ट में झाग बनाने के लिए सोडियम लॉरियल सल्फेट मिलाया जाता है। सोडियम सल्फेट से मुंह का अल्सर, हार्मोन के असंतुलन और जलन जैसी समस्याएं होने का खतरा बढ़ जाता है।

Hindi News / Bhopal / टूथपेस्ट के ये 4 कलर कोड बताते हैं कि उनमें केमिकल है या नहीं, सेहत पर पड़ता है इसका असर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.