मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में बुधवार को दिन और रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। इसके चलते अगले एक दिन तक तेज ठंड से राहत रहेगी। लेकिन, जैसे-जैसे पश्चिमी विक्षोभ आगे बढ़ेगा, तापमान में एक बार फिर गिरावट आनी शुरु हो सकती है।
यह भी पढ़ें- बड़े बिजली बिलों पर मिलने वाली 30% छूट बंद, बकायेदारों को चुकाना होगी पूरी रकम
लौटेगी ठंड
10 फरवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है। इसके चलते गुरुवार रात से दो दिन तक कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना जताई जा रही है। तापमान में उतार-चढ़ाव का ये दौर इसके बाद भी जारी रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो-तीन दिनों तक मौसम में एक बार और परिवर्तन होने वाला है। अभी 2 से 3 दिन एक बार फिर से हल्की और तेज ठंड का अहसास होता रहेगा।
यह भी पढ़ें- दर्दनाक हादसे में खत्म हुआ परिवार : तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर, 4 लोगों की मौत, 1 बच्ची गंभीर
महीने के अंत में ठंड की विदाई
वहीं, दूसरी तरफ मौसम विभाग का अनुमान है कि, फरवरी का महीना खत्म होते – होते प्रदेश से ठंड की विदाई हो जाएगी। विभाग का मानना है कि, 13 फरवरी के बाद मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है। प्रदेश के बैतूल, पचमढ़ी, रायसेन, छिंदवाड़ा, मंडला, रीवा, उमरिया और विदिशा समेत भोपाल में फिलहाल रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस या इससे कम ही चल रहा है। वहीं, निमाड़ के खरगोन, खंडवा और मालवा के अधिकांश जिलों में तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है। हालांकि, इन इलाकों में हवाओं के चलने से तेज और चुभन वाली ठंड से लोगों को राहत मिली है।