भोपाल

एमपी में पश्चिमी विक्षोभ का असर, 13-14 जनवरी को बारिश-ओले का अलर्ट

Western disturbance in MP: मौसम विभाग के मुताबिक 14 जनवरी की रात से अगले पश्चिमी विक्षोभ के पश्चिमोत्तर भारत को प्रभावित करने की संभावना है।

भोपालJan 12, 2025 / 08:17 pm

Shailendra Sharma

Western disturbance in MP: मध्यप्रदेश में एक बार फिर मौसम बदल रहा है। उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं का असर उत्तरी मध्यप्रदेश में देखने को मिलने लगा है। रविवार को सुबह भोपाल में घना कोहरा नजर आया और शाम होते होते ठंड में भी इजाफा हुआ। वहीं रविवार को मौसम विभाग ने अगले दो दिन 13-14 जनवरी को लिए जो मौसम बुलेटिन जारी किया उसमें कई जिलों में बारिश की संभावना जाहिर की है। मौसम विभाग के मुताबिक 14 जनवरी की रात से अगले पश्चिमी विक्षोभ के पश्चिमोत्तर भारत को प्रभावित करने की संभावना है।

13-14 जनवरी को बारिश अलर्ट

— मौसम विभाग के अनुसार ग्वालियर, छिंदवाड़ा, सागर, टीकमगढ़, सिवनी, छतरपुर, पन्ना, सतना, मुरैना, पांढुर्णा, दतिया, विदिशा, भिंड, निवाड़ी, दमोह और नरसिंहपुर में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है।
— गुना, बैतूल, हरदा, नर्मदापुरम, शिवपुरी, अशोकनगर और बुरहानपुर में बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं।
— शहडोल, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मैहर, दमोह, छतरपुर, पन्ना, कटनी, उमरिया, सतना, रीवा, अनूपपुर, डिंडौरी, पांढुर्णा, बैतूल मंडला, नरसिंहपुर और सिवनी में बारिश की संभावना बन रही है।

यह भी पढ़ें

अब मोहम्मदपुर होगा मोहनपुर, कई जगहों के नाम बदले, सीएम ने की घोषणा



इस कारण बिगड़ रहा मौसम

— पश्चिमी विक्षोभ, पंजाब एवं निकटवर्ती क्षेत्रों के ऊपर मध्य समुद्र तल से 3.1 किमी से 9.4 किमी. की ऊंचाई के बीच चक्रवातीय परिसंचरण के रूप में अवस्थित है।
— उत्तर-मध्य राजस्थान एवं निकटवर्ती क्षेत्रों के ऊपर से मध्य समुद्र तल से 1.5 किमी. की ऊंचाई पर चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय है।
— उत्तर भारत के ऊपर मध्य समुद्र तल से 12.6 किमी. की ऊंचाई पर 260 किमी. प्रतिघंटा की गति से उपोष्णजेट स्ट्रीम हवाएं बह रही हैं।
यह भी पढ़ें

लाड़ली बहनों चेक कर लो खाता, आ गई जनवरी की किस्त


Hindi News / Bhopal / एमपी में पश्चिमी विक्षोभ का असर, 13-14 जनवरी को बारिश-ओले का अलर्ट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.