इन जिलों में कोहरे का अलर्ट
मौसम विभाग ने मंगलवार को अगले 24 घंटे का जो बुलेटिन जारी किया है उसमें प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में कोहरा छाने की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है।
अति घना कोहरा- ग्वालियर, दतिया, भिंड जिलों में अति घना कोहरा छा सकता है जिसके कारण दृश्यता 50 मीटर से भी कम रहेगी।
मध्यम से घना कोहरा- अशोकनगर, मुरैना, रीवा, सतना, पन्ना, छतरपुर और निवाड़ी जिलों में मध्यम से घना कोहरा छाने की संभावना है इन जिलों में कोहरे के कारण दृश्यता 50-500 मीटर रह सकती है।
हल्के से मध्यम कोहरा- विदिशा, भोपाल, शाजापुर, नीमच, गुना, शिवपुरी, श्योपुर कला, सिंगरौली, सीधी, शहडोल, उमरिया, कटनी, दमोह, सागर, टीकमगढ़ जिलों में हल्के से मध्यम कोहरा पड़ सकता है यहां दृश्यता 200-800 मीटर तक रह सकती है।
4 दिन जमकर होगी बरसात
एमपी मौसम विभाग के मुताबिक 29-30 दिसंबर को प्रदेश में एक नया वेदर सिस्टम एक्टिव होने जा रहा है। जिसके असर से 31 दिसंबर और 1-2 जनवरी को कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। 30-31 दिसंबर से रुक-रुककर बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है, जो दो जनवरी तक जारी रहने का अनुमान है। एक-दो जनवरी को कई शहरों में अच्छी बारिश हो सकती है।