भोपाल

इस बार एमपी में 40 हजार करोड़ का वेडिंग सीजन, 40 से ज्यादा शुभ मुहूर्त में 24 लाख शादियां

Wedding Season 2024-25: मध्य प्रदेश की अर्थव्यवस्था में आएंगे 40 हजार करोड़ 12 नवंबर से जून-2025 तक आठ माह हर तरफ बजेंगी शहनाई, सीजन में बाजार 35% तक ज्यादा रोशन.. पत्रिका वेडिंग फेस्टिवल में पढ़ें वेडिंग सीजन की खास खबर…

भोपालNov 11, 2024 / 12:18 pm

Sanjana Kumar

आज से ‘पत्रिका’ पाठकों को शादी समारोह और इससे जुड़े तमाम पहलुओं की जानकारियां बताएगा। विषय विशेषज्ञों से बात कर हम आपको सुझाएंगे बेहतर रास्ता। पढ़ते रहें ‘पत्रिका’ वेडिंग फेस्टिवल की खास खबरें।

Wedding Season 2024-25: देव प्रबोधिनी एकादशी यानी देवउठनी ग्यारस से विवाह के शुभ मुहूर्त की शुरुआत होगी। यह शुरुआत बड़े दिनों बाद लंबे वेडिंग सीजन की धूम मचाएगी। 12 नवंबर से लेकर जून 2025 तक करीब 8 महीने लंबे वेडिंग सीजन में इस बार 40 से ज्यादा विवाह मुहूर्त हैं। इंदौर जिले में ही इस दौरान डेढ़ लाख से ज्यादा विवाह होंगे।
इस मान से पूरे मध्य प्रदेश में 20 से 24 लाख शादियां होंगी। बंपर विवाह समारोह से हम सब घरातीबराती बनेंगे और बाजार झूमकर नाच उठेगा। नाचे भी क्यों न, करीब 40 हजार करोड़ का व्यापार-व्यवसाय ज्वेलरी, कैटरिंग, होटल, गार्डन, हॉस्पिटैलिटी, क्लादिंग, फोटो-वीडियो ग्राफर, ब्यूटी पॉर्लर, इवेंट मैनेजमेंट, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल्स के साथ अन्य बाजारों में जमकर धूम-धड़ाका करेगा। अलग-अलग सेक्टर में 10 से 35% तक ज्यादा कारोबार दिखेगा।
तुलसी शालीग्राम विवाह के साथ मंगलवार से शादी और अन्य मांगलिक कार्यों का श्रीगणेश होगा। 8 महीने में 40 मुहूर्त यानी महीने में हर पांच दिन बाद एक शादी का मुहूर्त है। अबूझ मुहूर्त और पाती के लग्न अलग हैं।

मध्य प्रदेश में उभरता वेडिंग डेस्टिनेशन (Wedding Destination in mp)

मध्य प्रदेश तेजी से देश की वेडिंग इकोनॉमी का प्रमुख हिस्सा बन रहा है। यहां के ऐतिहासिक स्थल, प्राकृतिक खूबसूरती और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत आदर्श वेडिंग स्पॉट बना रहे हैं।
देशभर के जोड़े राजस्थान, गोवा, केरल के साथ मप्र की ओर आकर्षित हो रहे हैं। उज्जैन, ओरछा, खंडवा, मांडू, खजुराहो, महेश्वर जैसे ऐतिहासिक स्थल के साथ ही महल आकर्षण का केंद्र हैं। मध्य प्रदेश में नवंबर 2024 से जून तक का समय वेडिंग इंडस्ट्री के लिए व्यस्त रहेगा।
शादियों के आयोजन से 40 हजार करोड़ से अधिक की वेडिंग इकोनॉमी बनेगी। प्रदेश में वेडिंग इकोनॉमी हर साल 20% की दर से बढ़ रही है। इंदौर, भोपाल, जबलपुर, उज्जैन में होने वाली शादियों से होटल और हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री को नई ऊंचाई मिलेगी।

इंदौर में 10 हजार करोड़ का कारोबार

इंदौर में 10 हजार करोड़ का व्यापार होगा। 8 माह में ड़ेढ़ लाख शादियां होंगी। कैटरिंग, गार्डन, ज्वेलरी, कपड़ा, ऑटोमोबाइल समेत हर सेक्टर चमकेगा।

शादी का बाजार सालाना 40% की दर से बढ़ रहा है। टेंट-लाइट एसोसिएशन अध्यक्ष कमल जायसवाल की मानें तो टेंट कारोबार में डेढ़ गुना ज्यादा ऑर्डर मिले हैं। रिटेल रेडीमेड में 30% ग्रोथ दिख सकती है।

भोपाल में बुकिंग खूब, मांग से लबरेज बाजार

भोपाल के फेडरेशन ऑफ एमपी टेंट एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी रिंकू भटेजा ने बताया, बुकिंग अच्छी है। फेडरेशन ऑफ राजधानी वस्त्र व्यावसायिक संघ अध्यक्ष श्यामबाबू अग्रवाल ने कहा, कपड़ा बाजार 20% बढ़ेगा। आरके बैंड के राजीव कुमार ने बताया, बैंड की 2 माह की बुकिंग है। सराफा महासंघ प्रवक्ता नवनीत अग्रवाल ने कहा, बाजार में 10% वृद्धि होगी।

25 से 30% बढ़ेगा व्यवसाय

Dev Uthni Ekadashi 2024
Wedding Season 2024
wedding season 2024
Wedding Season 2024
ये भी पढ़ें: देवउठनी एकादशी के साथ फिर गूंजेगी शहनाई, शुभ मुहूर्त में जमकर होंगी शादियांं

ये भी पढ़ें: Digital Arrest पर पहली बार Live Action, दुबई के कारोबारी को बचा लाई पुलिस

संबंधित विषय:

Hindi News / Bhopal / इस बार एमपी में 40 हजार करोड़ का वेडिंग सीजन, 40 से ज्यादा शुभ मुहूर्त में 24 लाख शादियां

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.