भोपाल

Weather Update : कड़ाके की ठंड के बीच 10 जिलों के लिए जारी हुआ ओले-बारिश का अलर्ट, स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव

Weather Update : सर्द मौसम के दौर के बीच कई इलाकों में ओले पड़ने के साथ साथ बारिश ने भी दस्तक दे दी है। भोपाल, इंदौर समेत 10 जिलों में हल्की बारिश होने से मौसम का मिजाज बदल गया है।

भोपालDec 25, 2024 / 10:31 am

Faiz

Weather Update : मध्य प्रदेश में सर्द मौसम के दौर के बीच कई इलाकों में ओले पड़ने के साथ साथ बारिश ने भी दस्तक दे दी है। भोपाल, इंदौर समेत 10 जिलों में हल्की बारिश होने से मौसम का मिजाज बदल गया है। वहीं, 27 दिसंबर के बाद ओला और बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो सकता है। भोपाल के साथ साथ ग्वालियर चंबल संभाग में कोहरा बढ़ने लगा है।
मौसम विभाग के अनुसार, हवाओं का रुख बदलने से मौसम में बदलाव हो रहा है। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है, जिससे बादल, कोहरा भी छाने लगा है। बादलों के छाने से रात के तापमान में बढ़ोतरी हुई है। बारिश के भी आसार जताए जा रहे हैं। दक्षिण-पूर्वी राजस्थान और उसके आसपास हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना है। पंजाब और उसके आसपास भी हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बना हुआ है।
यह भी पढ़ें- MP News : 100वीं अटल जयंती पर एमपी को पीएम मोदी देंगे बड़ी सौगात, जानें आज प्रदेश में क्या है खास

इन इलाकों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, वातावरण में नमी बढ़ने से सुबह के समय घना कोहरा देखने को मिल रहा है। बुधवार (25 दिसंबर) को ग्वालियर, चंबल, रीवा और शहडोल संभाग के जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है।

यहां दर्ज हुए सबसे कम तापमान

अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण प्रदेश के अदिकतर इलाकों में बादल छा रहे हैं। न्यूनतम तापमान में बोढ़ोतरी होने से ठंड से राहत मिली है। मंगलवार को राज्य में सबसे कम तापमान 9.3 डिग्री सेल्सियस मंडला में दर्ज किया गया। जबकि दिन का सबसे कम 21 डिग्री सेल्सियस तापमान नौगांव में दर्ज हुआ।

Hindi News / Bhopal / Weather Update : कड़ाके की ठंड के बीच 10 जिलों के लिए जारी हुआ ओले-बारिश का अलर्ट, स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.