Weather forecast – वहीं सुबह और शाम के समय गुलाबी ठंड शुरू होने से इस बार सर्दी कितनी पड़ेगी ये कह पाना मुश्किल है। हालांकि मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस बार दो माह में बारिश अधिक होने के चलते और पूर्व से चलने वाली सर्द हवाओं से नमी बढ़ी है। इस वजह से इस बार सर्दी के दिनों में कड़ाके की ठंड coldest season in winter पड़ सकती है।
पहली बार रात का तापमान 20 डिग्री से नीचे
weather update – अमूमन शीत ऋतु का आगमन शरद पूर्णिमा के साथ माना जाता है, लेकिन इस वर्ष एक सप्ताह पहले से असर दिखने लगा है। सुबह-शाम के वक्त गुलाबी सर्दी महसूस हो रही है। शहर में शनिवार सुबह न्यूनतम तापमान 19.7 डिग्री दर्ज हुआ, जो शुक्रवार के मुकाबले 1.7 मिमी कम था। यह सामान्य से भी 0.4 डिग्री कम रहा। कड़ी धूप के बावजूद हवा के झोंकों से गर्मी का एहसास नहीं हुआ। शाम को अधिकतम तापमान 31.3 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य स्तर से 1.5 डिग्री कम रहा।
शाम ढलते ही होने लगा सर्दी का अहसास
मध्यप्रदेश के कई जिलों में मौसम बदलने से हल्की ठंड शुरू हो गई है। कुछ दिनों से सुबह से हल्की धूप और मौसम में ठंडक महसूस की जा रही। रात के तापमान में भी गिरावट आई है। अनुमान है कि बारिश अधिक होने से इस बार ठंड भी ज्यादा पड़ेगी।
कुछ दिन में मानसून की विदाई
पिछले कुछ दिनों से शहर में दिनभर धूप खिली तो लोगों के चेहरे भी खिल उठे। लोग घरों के बाहर, छतों पर धूप में कपड़े सुखाते नजर आए। मौसम विभाग का कहना है कि कुछ दिनों में मानसून विदाई की घोषणा होगा। सितंबर माह में पूरे महीने की बात करें तो तीन दिन छोडकऱ राजधानी में हर दिन पानी बरसा है। पिछले महीने में बमुश्किल पांच दिन कुछ समय के लिए धूप खिली थी, बाकी दिन बादल छाए रहे।