मौसम विभाग ने भोपाल सहित 34 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। कुछ जिलों में बारिश-आंधी और ओलावृष्टि के आसार जताए हैं। मौसम विज्ञानियों के अनुसार, हवा में रुख बदला हुआ है। मानसून के तय समय पर आएगा। प्रदेश में 10 दिन बाद मानसून आ सकता है।
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग ने 5 जून को आज रायसेन और खंडवा के साथ बैतूल में आंधी-बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। वहीं दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर में बारिश का यलो अलर्ट है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, खरगोन, बुरहानपुर, देवास, आगर-मालवा, उज्जैन, धार, शाजापुर, राजगढ़, सीहोर, हरदा, शिवपुरी, गुना, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, अशोक नगर, विदिशा, सागर, नर्मदापुरम, दमोह, बालाघाट और पांढुर्णा में आंधी, गरज-चमक का यलो अलर्ट है।