10 जिलों में कोहरे का अलर्ट
मौसम विभाग की रिपोर्ट की मानें तो ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, पन्ना, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में हल्के से मध्यम कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया था। ऐसा ही मौसम 22 दिसंबर को भी रहने का अनुमान है।
23 और 24 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम
23 दिसंबर को श्योपुर, मुरैना, ग्वालियर, भिंड, दतिया, निवाड़ी, छतरपुर, टीकमगढ़ में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 24 दिसंबर को आगर-मालवा, राजगढ़, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर और निवाड़ी में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम वैज्ञानिक का मानना है कि पूरे प्रदेश शीतलहर से जूझ रहा था। अब दो-तीन दिन से पारा बढ़ गया है। जिसके चलते ठंड का असर कम हो गया है। अगले तीन-चार दिनों में रात के तापमान में भी बढ़ोत्तरी का अनुमान है। जिससे ठंड का असर कम होने के आसार हैं। उत्तर भारत की ओर पश्चिमी विक्षोम एक्टिव है। इसके जाते ही ठंड का दौर वापस लौट आएगा।