scriptटूटने वाला है 2006 का रिकॉर्ड, अगले 24 घंटे में तेज बारिश का अनुमान | WEATHER HIGH ALERT: Heavy rain in next 24 hours IN MP | Patrika News
भोपाल

टूटने वाला है 2006 का रिकॉर्ड, अगले 24 घंटे में तेज बारिश का अनुमान

WEATHER HIGH ALERT: Heavy rain in next 24 hours IN MP पिछले 24 घंटों में 46 मिमी बरसात, दिन में हुई बूंदा-बांदी 30 मिमी और गिरा तो टूट जाएंगे सारे रेकॉर्ड

भोपालSep 15, 2019 / 03:19 pm

KRISHNAKANT SHUKLA

veary_heavy_rain_alert.png

भोपाल. सितम्बर का एक पखवाड़ा बीतने तक बरसात थमने का नाम नहीं ले रही है। शुक्रवार दोपहर बाद जो बरसात का जो दौर थमा था वह 12 घंटे भी शांत नहीं रहा। शुक्रवार रात फिर तेज बरसात हुई जिसके चलते शनिवार सुबह शहर में पिछले 24 घंटों में कुल बरसात का आंकड़ा 46 मिमी पर पहुंच गया। इस मानसून में कुल बरसात का आंकड़ा 1651 मिमी पर पहुंच चुका है।

MUST READ : पानी में बचने के लिए छटपटाते रहे, फिर टूटती चली गईं सांसें, 11 लोगों की मौत का जिम्मदार कौन?

मानसून सारे रिकार्ड तोडऩे के लिये तैयार

अब 30 मिमी बरसात होते ही 2006 का 1680 मिमी बरसात का रिकार्ड टूट जाएगा जो मौसम विभाग में दर्ज एक मानसून सीजन की सबसे ज्यादा बरसात है। इस तरह यह मानसून सारे रिकार्ड तोडऩे की ओर बढ़ रहा है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में शहर में बादल छाए रहने और कहीं-कहीं तेज बरसात होने का अनुमान व्यक्त किया है।

MUST READ : मूसलाधार बारिश से जमीन में धंस गया मकान

लगातार बरसात से गिरा तापमान

शहर में शनिवार को दिन भर फुहारें पड़ती रहीं। मौसम विशेषज्ञों ने शनिवार शाम दिन भर में कुल 1.6 मिमी बरसात दर्ज की। लगातार बरसात से दिन का तापमान नीचे चल रहा है, अधिकतम तापमान 25.9 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से 5.1 मिमी कम रहा वहीं न्यूनतम तापमान भी नीचे चल रहा है जो 23.4 डिग्री दर्ज किया गया।

MUST READ : भारी बारिश से नदियां उफन पर, डैम के किनारे दिखा मगरमच्छ

5 सितम्बर के बाद शनिवार को सबसे कम बरसात

एक सितम्बर 0.4
दो सितम्बर 8.0
तीन सितम्बर 2.6
चार सितम्बर 37.0
पांच सितम्बर 0.2
छह सितम्बर 15.4

MUST READ : तेज पानी के बहाव में 2 बेटों को बचाने में उतरे पिता की मौत

सात सितम्बर 22.4
आठ सितम्बर 140.4
नौ सितम्बर 29.8
10 सितम्बर 47.7
11 सितम्बर 9.8
12 सितम्बर 34.8
13 सितम्बर 46.1 मिमी
14 सितम्बर- 1.6 मिमी (शाम 5.30 मिमी तक )
14 दिनों में कुल बरसात

 

बारिश का सिलसिला जारी, कई क्षेत्रों में अलर्ट

प्रदेश में 4 दिन से जारी बारिश ने लोगों को हलाकान कर दिया है। बुधवार को 9 घंटे हुई भारी बारिश से होशंगाबाद पानी-पानी हो गया। नर्मदा उफान पर रही। दिनभर में 121 मिमी बारिश दर्ज की गई। होशंगाबाद में अब तक सामान्य से 49% ज्यादा यानी 1637.3 मिमी पानी बरस चुका है।

MUST READ : उफनती नदी से निचले इलाके जलमग्न, कलेक्टर ने मौके का लिया जायजा

वहीं मंदसौर में सामान्य से 120% ज्यादा बारिश रेकॉर्ड की जा चुकी है, जो अन्य जिलों में सबसे ज्यादा है। वहीं, रायसेन में 61 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है। मौसम विभाग ने 24 से 48 घंटों में 35 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। रविवार को हरदा और खंडवा में सुबह से रिमझिम के साथ तेज बारिश जारी है।

Hindi News / Bhopal / टूटने वाला है 2006 का रिकॉर्ड, अगले 24 घंटे में तेज बारिश का अनुमान

ट्रेंडिंग वीडियो