भोपाल

31 के पार हुआ तापमान, गर्मी बढ़ी, जानिए अगले 24 घंटे के मौसम का हाल

महीने में पहली बार सूखा रहा दिन, चढ़ा पाराकुछ राहत: 12 दिन बाद 31 पार हुआ तापमान, गर्मी बढ़ी, लेकिन धूप देखकर लोगों ने महसूस किया सुकून

भोपालSep 21, 2019 / 09:10 am

KRISHNAKANT SHUKLA

भोपाल. सितंबर महीने में शुक्रवार पहला दिन रहा जो पूरी तरह सूखा था। इससे पहले दो अन्य दिन भी सूखे थे, लेकिन तब थोड़ी बरसात दर्ज की गई थी। दिनभर आसमान पूरी तरह खुला रहने से तापमान में वृद्धि हुई। यह सात सितंबर के 12 दिनों बाद 31 डिग्री के पार निकल गया। गर्मी के बावजूद शहरवासी परेशान नहीं हुए बल्कि धूप से सुकून महसूस किया। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आगमी 24 से 48 घंटों में आमतौर पर मौसम साफ रहेगा,लेकिन कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।

MUST READ : हत्या के मामले में मंत्री पांसे पर आरोप तय, 3 नवंबर को होगी सुनवाई

इसके पहले एक सितंबर को 0.4 तो पांच सितंबर को 0.2 मिमी बरसात दर्ज की गई थी। 15 सितंबर को बरसात केवल टे्रस हुई थी। हालांकि उस दिन शहर में अच्छी बारिश होने के बावजूद बैरागढ़ में पानी नहीं गिरने के कारण रेकॉर्ड नहीं हुईं। गुरुवार को पूरे दिन आसमान खुला रहा और अधिकतम तापमान बुधवार की अपेक्षा तीन डिग्री बढकऱ 31.3 डिग्री पर पहुंच गया। इससे पहले गुरुवार सुबह न्यूनतम तापमान 23.1 डिग्री रहा जो सामान्य से 1.3 डिग्री अधिक रहा।

MUST READ : हनी ट्रैप में 6 गिरफ्तार, नेता-अफसरों से बनातीं थी संबंध, वीडियो दिखाकर मांग रहीं थी 3 करोड़

आज दो सिस्टम,पर ज्यादा प्रभाव नहीं
मौसम वैज्ञानिक अजय शुक्ला का कहना है कि आंध्र प्रदेश के तटीय इलाके में कम दबाव का क्षेत्र शुक्रवार को तैयार होगा, लेकिन यह ताकतवर नहीं है। अरब सागर में भी एक सिस्टम बनने जा रहा है जिसका असर मुख्यत: गुजरात में होगा। कुल मिलाकर शहर को अगले दो से तीन दिन तक राहत मिले रहने की उम्मीद है।

1700 मिमी का आंकड़ा छूने जा रहा
शहर में बुधवार दिनभर 11.9 मिमी बारिश दर्ज हुई। गुरुवार सुबह तक इस मानसून का सीजनल टोटल 1694 हो चुका था। दिन पूरी तरह सूखा बीतने के बाद रात को शहर में कई स्थानों पर हल्की बारिश हुई थी। इस तरह सीजनल टोटल का आंकड़ा 1700 के नए स्तर को छूने जा रहा है जो अपने आप में एक नया रेकॉर्ड होगा।

MUST READ : बिटिया @वर्क: किसी ने मस्ती की तो किसी ने मम्मी-पापा से पूछे कई सवाल

भोपाल.सुबह साढ़े नौ से दोपहर साढ़े बारह बजे तक: चिनार कुंज, सरिता कॉम्प्लेक्स, कनिष्का अपार्टमेंट, दुर्गा नगर झुग्गी, 5 नं. मार्केट, ग्रीन फ ील्ड स्कूल, 104 एवं 105 की लाइन। दोपहर एक बजे से तीन बजे तक: लॉ चेम्बर और आसपास का क्षेत्र। सुबह साढ़े नौ बजे से शाम साढ़े चार बजे तक: बीडीए कॉलोनी, नक्षत्र इन्क्लेव। वेदवती हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, तुलसी नगर, सोनिया कॉलोनी। सुबह दस से शाम चार बजे तक कोलार में: क्वॉलिटी पैराडाइज, बांसखेड़ी, सनखेड़ी, सुमित्रा परिसर, सोम्या एवरग्रीन, हिनोतिया आलम, सोहागपुर, सिग्नेचर ग्रीन, 40 झुग्गी।

Hindi News / Bhopal / 31 के पार हुआ तापमान, गर्मी बढ़ी, जानिए अगले 24 घंटे के मौसम का हाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.