मंगलवार को सागर में 2 इंच से अधिक बारिश हुई, वहीं इंदौर में भी शाम तक लगभग पौने दो इंच बारिश हुई। भोपाल में सुबह 11 बजे अचानक मौसम का मिजाज बदला और एक घंटे तक शहर के अलग- अलग हिस्सों में तेज बारिश हुई। शाम तक 22 मिमी बारिश दर्ज की गई।
तीन दिन बाद और तेज होगी बारिश…
मौसम विज्ञानी ने बताया कि इस समय मानसून ट्रफ ऊपरी हिस्से में है। बांग्लादेश में जो लो प्रेशर एरिया बना हुआ है, उसका मूवमेंट बंगाल की खाड़ी की ओर है। इसके साथ ही तीन स्थानों पर झारखंड, उत्तर प्रदेश और गुजरात में एक ऊपरी हवा का घेरा बना हुआ है। ऐसे में प्रदेश में नमी आ रही है। इसके कारण लोकल कनेक्टिव सिस्टम के चलते गरज चमक के साथ बारिश की स्थिति बन रही है। 24 के आसपास फिर तेज बारिश शुरू होने की संभावना है। ये भी पढ़ें: Rain Alert: सबसे बड़ा रेड अलर्ट…28 जिलों में अतिभारी बारिश की चेतावनी, खुलेंगे डेम के गेट