शहर के आसमान में रविवार सुबह बादल छाए थे। सुबह छह बजे कई इलाकों में आधे घंटे बारिश हुई। दिनभर धूप निकलने से उमस बढ़ गई।
MUST READ : सिर्फ खून की सफाई ही नहीं बल्कि कई चमत्कारी गुणों से भरपूर होता है करेला, जानिए ये खास बातें
MUST READ : रक्षाबंधन स्पेशल : चल रही हैं 12 नई ट्रेन, अगर नहीं मिल रहा टिकट तो इनमें कर सकते हैं बुकिंग
रविवार को शहर का अधिकतम तापमान 30 डिग्री दर्ज हुआ। रविवार सुबह न्यूनतम ( temperature ) तापमान में 0.2 की मामूली बढ़ोतरी देखी गई और यह 24.3 डिग्री था। कम दबाव के क्षेत्र को ताकतवर होकर बारिश कराने में समय लगेगा।