भोपाल

मौसम विभाग का पूर्वानुमान – एक बार और होगी भारी बारिश, तापमान वृद्धि से बढ़ी उमस

बंगाल की खाड़ी में बन रहा कम दबाव, एक बार और देरी से भारी बारिश का पूर्वानुमान, तापमान वृद्धि से बढ़ी उमस

भोपालAug 05, 2019 / 01:23 pm

KRISHNAKANT SHUKLA

मौसम विभाग का पूर्वानुमान – एक बार और होगी भारी बारिश, तापमान वृद्धि से बढ़ी उमस

भोपाल. बंगाल की खाड़ी में चार अगस्त को जिस कम दबाव के क्षेत्र के बनने का अनुमान ( weather department forecast ) था, उसमें अभी समय है। प्रदेश के बीच से गुजर रही द्रोणिका भी ऊपर सरक गई है। इसी वजह से रविवार को शहर में दिनभर धूप खिली रही। तापमान में बढ़ोतरी ( temperature Increase ) दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को भी धूप खिली रहेगी।

शहर के आसमान में रविवार सुबह बादल छाए थे। सुबह छह बजे कई इलाकों में आधे घंटे बारिश हुई। दिनभर धूप निकलने से उमस बढ़ गई।

 

MUST READ : सिर्फ खून की सफाई ही नहीं बल्कि कई चमत्कारी गुणों से भरपूर होता है करेला, जानिए ये खास बातें
 

मौसम विशेषज्ञों ( weather department ) ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बन रहा कम दबाव का क्षेत्र अभी पूरी तरह तैयार नहीं हुआ है। मानसून द्रोणिका इस समयबीकानेर, जयपुर, ग्वालियर होकर जा रही है। कम दबाव का क्षेत्र ताकतवर होने के बाद द्रोणिका भी नीचे आएगी। बरसात ( heavy rain ) तब शुरू होगी।

MUST READ : रक्षाबंधन स्पेशल : चल रही हैं 12 नई ट्रेन, अगर नहीं मिल रहा टिकट तो इनमें कर सकते हैं बुकिंग

रविवार को शहर का अधिकतम तापमान 30 डिग्री दर्ज हुआ। रविवार सुबह न्यूनतम ( temperature ) तापमान में 0.2 की मामूली बढ़ोतरी देखी गई और यह 24.3 डिग्री था। कम दबाव के क्षेत्र को ताकतवर होकर बारिश कराने में समय लगेगा।

 

Hindi News / Bhopal / मौसम विभाग का पूर्वानुमान – एक बार और होगी भारी बारिश, तापमान वृद्धि से बढ़ी उमस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.