केंद्रीय मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर पश्चिमी भारत और मध्य भारत के ज्यादातर इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रीय हुआ है। इसके प्रभाव से उत्तर, उत्तर पश्चिमी, मध्य भारत के कई हिस्सों के मौसम में बदलाव हुआ है। कई हिस्सों में बादल छाए हैं। पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार इस पश्चिमी विक्षोभ का असर उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों पर दिख रहा है, जिससे चंडीगढ़, हरियाणा और दिल्ली एनसीआर के कई हिस्सों में बारिश की सभावना है।
यह भी पढ़ें- कैंसर पता लगाना बेहद आसान, घर बैठे यहां करना होगा बस एक कॉल
इन जिलों में आंधी, पानी और ओलावृष्टि की संभावना
मध्य प्रदेश मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश के ग्वालियर चंबल संभाग के साथ-साथ उत्तर और पूर्वी मध्य प्रदेश के बड़े इलाके में आगामी दो दिन यानी 4 और 5 फरवरी को आंधी पानी और ओलावृष्टि की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग की ओर से इन इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया गया है। भिंड, ग्वालियर, नीमच, श्योपुर, मुरैना, निवाड़ी, छतरपुर, शिवपुरी, टीकमगढ़ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
यह भी पढ़ें- यहां खुल रहा है गिद्धों के लिए रेस्टोरेंट, मिलेगा खास तरह का भोजन
मौसम विभाग की सलाह
मौसम विभाग के अनुसार कल से सक्रीय हुए वेस्टन डिस्टरबेंस के चलते प्रदेश में अगले 2 से 3 दिनों तक मौसम खराब रहने की संभावना है। हालांकि इसके बाद दो-तीन दिन तक ठंड में बढ़ोतरी रहेगी। बाद में धीरे धीरे तापमान में बढ़ोतरी होगी। चंबल संभाग के कुछ हिस्सों में 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। कुछ जगहों पर ओले भी पड़ सकते हैं। मौसम विभाग ने इस दौरान वज्रपात की चेतावनी भी दी है और लोगों से वृक्षों के नीचे नहीं जाने को कहा है।