भोपाल

भारी बारिश के बीच मौसम विभाग का एक और अलर्ट, अब होगी अत्यधिक भारी बारिश

WEATHER ALERT-पूरे प्रदेश में हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के 16 जिलों में से 8 जिलों में अत्यधिक भारी बारिश और 8 जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

भोपालSep 09, 2019 / 06:07 pm

Manish Gite


भोपाल। मध्यप्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश से जनजीवन पर असर पड़ा है। पूरे प्रदेश में हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के 16 जिलों में से 8 जिलों में अत्यधिक भारी बारिश और 8 जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने इन जिलों में सतर्क भी रहने को कहा है। उधर, प्रशासन ने कई जिलों में स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है।

 

यहां अत्यधिक भारी बारिश
मौसम विभाग ने प्रदेश के हरदा, होशंगाबाद, मंदसौर, नीमच, नरसिंहपुर, रायसेन, रतलाम और सीहोर जिले में अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी जारी कर अलर्ट रहने को कहा है। मौसम विभाग ने इसके लिए रेड अलर्ट भी घोषित किया है।

 

यहां होगी अति भारी बारिश
मौसम विभाग ने बड़वानी, दमोह, धार, देवास, इंदौर, राजगढ़, विदिशा, उज्जैन जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।

 

यहां होगी भारी बारिश
मौसम विभाग ने प्रदेश के 16 अन्य जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के मुताबिक आगर, अलीराजपुर, अशोकनगर, बालाघाट, भोपाल, बैतूल, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, गुना, जबलपुर, खंडवा, खरगौन, मंडला, शाजापुर, सिवनी, सागर जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है।

 

पिछले 24 घंटों का हाल
पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के रीवा संभाग के जिलों में कहीं-कहीं तथा शेष संभागों के जिलों में ज्यादातर स्थानों पर बारिश रिकार्ड की गई। पूर्वी मध्यप्रदेश में मानसून सक्रिय व पश्चिमी मध्यप्रदेश में मानसून प्रबल रहा।
कहां कितनी दर्ज हुई बारिश
मध्यप्रदेश के सिवनी में 31 सेमी, टिमरनी में 25, विदिशा, हरदा में 18 सेमी, केवलारी में 15 और भोपाल में 14 सेमी बारिश दर्ज की गई।

12 सितंबर तक रहें अलर्ट
इसके अलावा प्रदेश के बाकी जिलों में जहां यह चेतावनी जारी नहीं होती है, वहां सामान्य बारिश होगी, या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। मौसम विभाग की यह चेतावनी 12 सितंबर तक के लिए है।

लगातार बारिश से गिर गया तापमान
भोपालः
भोपाल में हो रही लगातार बारिश के कारण न्यूनतम तापमान 24 डिग्री हो गया है। न्यूनतम तापमान में एक डिग्री की कमी का अनुमान है। अधिकतम तापमान 27 डिग्री बना हुआ है। आने वाले दिनों में अधिकता तापमान में और बढ़ोतरी होने का अनुमान है।

इंदौरः
इंदौर में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री पर पहुंच गया है, जबकि अधिकतम तापमान 27 डिग्री के आसपास बना हुआ है। अधिकतम तापमान में अगले सप्ताह तक दो से तीन डिग्री तक बढ़ोतरी का अनुमान है।
ग्वालियरः
ग्वालियर में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री है, जबकि अधिकतम तापमान 34 डिग्री बना हुआ है। बारिश के दौर के बीच जब बारिश थम जाती है तो लोगों को उमस से परेशान होना पड़ रहा है। सप्ताह के अंत तक न्यूनतम तापमान और अधिकतम तापमान में एक डिग्री की बढ़ोतरी का अनुमान है।
जबलपुर
जबलपुर में भी भारी बारिश का दौर जारी है। बरगी डैम के सभी गेट खोल दिए गए हैं, जिस कारण नर्मदा का जल स्तर बढ़ गया है। वहीं लगातार बारिश से यहां का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 28 डिग्री बना हुआ है। आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती हैं, वहीन न्यूनतम तापमान में एक डिग्री की घट-बढ़ हो सकती है।

उज्जैन
उज्जैन में भी आने वाले तीन-चार दिन बारिश का दौर चलता रहेगा। न्यूनतम तापमान 23 से बढ़कर 24 हो सकता है। जबकि सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी संभव है।
सागर
यहां भी लगातार बारिश का दौर जारी रहने से न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कमी आई है। अधिकतम तापमान 29 से 30 के बीच घट-बढ़ रहा है।

Hindi News / Bhopal / भारी बारिश के बीच मौसम विभाग का एक और अलर्ट, अब होगी अत्यधिक भारी बारिश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.