scriptWeather Alert: MP में भयंकर बारिश की चेतावनी, IMD का अलर्ट, इन जिलों में ताबड़तोड़ बरसेगा पानी | weather-alert-for-severe-rain-in-many-districts-of-mp-imd-alert-weather-forecast-rain-prdiction | Patrika News
भोपाल

Weather Alert: MP में भयंकर बारिश की चेतावनी, IMD का अलर्ट, इन जिलों में ताबड़तोड़ बरसेगा पानी

Weather Alert: बंगाल की खाड़ी में बना डीप डिप्रेशन एरिया रांची, झारखंड के ऊपर बिगड़ा, तेजी से बढ़ रहा आगे, एमपी के कई जिलों में कराएगा ताबड़तोड़ बारिश, IMD की चेतावनी कई जिलों में भयंकर बारिश…

भोपालSep 18, 2024 / 09:07 am

Sanjana Kumar

MP Weather Alert
Weather Alert: मध्यप्रदेश में एक बार फिर प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर शुरू हो गया है। वहीं IMD ने अब 24-48 घंटों में कई जिलों में भारी से अतिभारी बारिश का डबल अलर्ट जारी कर दिया है, ग्वालियर समेत 8 जिलों में प्रशासन हाई अलर्ट पर है…यहां जानें आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम…

इन जिलों में अतिभारी बारिश की चेतावनी

विदिशा, अशोकनगर, दतिया, भिंड, सीधी, रीवा, सतना, शहडोल, उमरिया, जबलपुर, नरसिंहपुर, पन्ना, सागर, छतरपुर और टीकमगढ़ जिलों में गरज, बिजली और बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने यहां ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है

25 जिलों में येलो अलर्ट

MP Weather Alert: भोपाल, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, शाजापुर, आगर, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, मऊगंज, अनूपपुर, डिंडोरी, कटनी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, दमोह, निवाड़ी और मैहर जिलों में गरज, बिजली और भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है..

एक साथ कई सिस्टम एक्टिव (Many System Active)

बंगाल की खाड़ी में बना डीप डिप्रेशन एरिया रांची, झारखंड के ऊपर बिगड़ गया है। इसके और आगे बढ़ने से तीव्र निम्न दाब (Ultra low pressure) के क्षेत्र में बदलने और आगामी 24 घंटे के दौरान झारखंड और उत्तरी छत्तीसगढ़ से होते हुए उत्तर पश्चिम दिशा में एक्टिव होगा।
एक स्ट्रॉन्ग साइक्लोन भी एक्टिव है। इन सभी सिस्टम के एक साथ एक्टिव होने से 24 से 48 घंटे में जबलपुर सहित संभाग के मंडला, डिंडौरी, बालाघाट सहित अंचल के रीवा, सीधी,सिंगरौली, अनूपपुर, शहडोल और उमरिया में भारी से अतिभारी बारिश की संभावना है। इसका सबसे ज्यादा असर उत्तरी संभाग यानी ग्वालियर, चंबल, रीवा और सागर जिलों पर दिखाई देगा।

यहां देखें एमपी में बारिश का रिकॉर्ड (MP Rainfall Data)

पूरे एमपी की बात करें तो यहां औसतन 40.4 इंच बारिश हो चुकी है। वहीं श्योपुर जिले में सामान्य से दोगुनी बारिश दर्ज की गई है। यह बारिश का 195% है। मंडला में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है, जो 55.6 इंच है। वहीं सबसे कम रीवा में केवल 24 इंच दर्ज की गई है।
उधर छतरपुर, शहडोल सीहोर और शाजापुर में 90 प्रतिशत से ज्यादा बारिश हुई। भोपाल, नर्मदापुरम, सीहोर, रायेसन, ग्वालियर, रतलाम, उमरिया, छिंदवाड़ा और नरसिंहपुर समेत 35 जिलों में बारिश का कोटा पूरा हो चुका है। आने वाले दिनों में तेज बारिश के आसार बने हुए हैं। ऐसे में एमपी के ज्यादातर जिलों में सामान्य से अधिक बारिश का रिकॉर्ड बनेगा।

Hindi News / Bhopal / Weather Alert: MP में भयंकर बारिश की चेतावनी, IMD का अलर्ट, इन जिलों में ताबड़तोड़ बरसेगा पानी

ट्रेंडिंग वीडियो