इन जिलों में स्कूल रहेंगे बंद
एमपी के कुछ हिस्सों में बीते दिनों से लगातार बारिश हो रही है। बारिश से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बने हालातों को देखते हुए 8 जिलों में स्कूलों में छुट्टियां घोषित की गई है। राजधानी भोपाल में 5वीं क्लास तक के स्कूलों में अवकाश रहेगा। वहीं सागर, गुना, शिवपुरी, दमोह, दतिया, राजगढ़ और भिंड में 8वीं तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे। लगातार बारिश के चलते केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को आज शिवपुरी का दौरा रद्द करना पड़ा है।
बता दें कि इससे पहले बुधवार को 28 जिलों में तेज बारिश हुई। बांध-तालाब ओवरफ्लो हो गए। नदियां उफन पड़े, जिससे दमोह, सिवनी, बालाघाट, सागर, छतरपुर, शिवपुरी जिले में बाढ़ के हालात बन गए।
बारिश के एक साथ तीन सिस्टम एक्टिव
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, मध्यप्रदेश में बारिश के एक साथ 3 सिस्टम मानसून ट्रफ, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और लो प्रेशर एरिया बने हुए हैं और एक्टिव हैं, इसके कारण यहां लगातार बारिश हो रही है।एमपी में नदियां छलकीं, डैम फुल
बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होने से एमपी में एक बार फिर प्रदेश के डैम और तालाबों को ओवरफ्लो हो गए हैं। बुधवार को भोपाल के कोलार, केरवा, भदभदा और कलियासोत डैम के गेट खुले रहे। नर्मदापुरम में तवा डैम के 13 में से 9 गेट, बरगी बांध के 21 में से 17, मोहनपुरा डैम के 10 गेट, हलाली डैम के 5 गेट, मड़ीखेड़ा डैम के 4 गेट, अटल सागर डैम के 2 गेट, तिघरा डैम के 7 गेट, बानसुजारा डैम के 12 गेट, जोहिला डैम के 2 गेट खुले रहे। दूसरी ओर, नर्मदा, चंबल, कालीसिंध, पार्वती, शिप्रा समेत कई नदियां उफान पर रहीं।
संबंधित खबरें Heavy Rain: आफत की बारिश, सड़कें लबालब, घरों में घुसा पानी, 98 साल का टूटा रिकॉर्ड IMD ALERT: डीप डिप्रेशन ला रहा तबाही, अगले 24 घंटे पड़ेंगे भारी
इन जिलों में बाढ़ के हालात
दमोह
शिवपुरी
छतपुर
निवाड़ी
टिकमगढ़