bell-icon-header
भोपाल

बार-बार मना कर रही है गर्ल फ्रेंड तो आज करें ये काम, इस दिन करें इजहार मान जाएगा प्यार

प्यार करने वाले कुछ प्रेमी ऐसे भी हैं , जो प्रपोजल लिए अपने लवर के आगे-पीछे घूम रहे हैं, लेकिन वो है कि मानता नहीं… अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं तो इस खबर को जरूर पढ़िए ये आपके बहुत काम की है…

भोपालFeb 08, 2024 / 08:03 am

Sanjana Kumar

वेलेंटाइंस डे (valentine’s day) ने फरवरी को प्यार के इजहार का महीना बना दिया। फरवरी का सेकंड वीक (valentine week) आते ही प्यार करने वालों के दिल धड़कने लगते हैं… 7 दिन तक मनाया जाने वाला वेलेंटाइन वीक कई लोगों के जीवन में प्यार के रंग घोल देता है, तो प्यार करने वाले कुछ प्रेमी ऐसे भी हैं , जो प्रपोजल लिए अपने लवर के आगे-पीछे घूम रहे हैं, लेकिन वो है कि मानता नहीं… अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं तो इस खबर को जरूर पढि़एगा, क्योंकि इसमें शहर के रत्न एक्सपर्ट संदीप सोनी आपको बता रहे हैं ऐसा जादुई रत्न जिसे आपको इस वीक में 9 फरवरी गुरुवार के दिन पहनना है और फिर 13 फरवरी को फिर से प्यार का इजहार करना है। फिर देखिए 14 फरवरी को आपके साथ होगा आपका प्यार…

रत्न एक्सपर्ट संदीप सोनी कहते हैं कि रत्नों का आपके जीवन पर बहुत असर पड़ता है। अक्सर लोग अपने जीवन में आ रही परेशानियों और मुश्किलों को दूर करने के लिए इन्हें धारण करते हैं। वहीं कुछ लोग प्रेम पाने, प्रेम विवाह करने के उद्देश्य से भी रत्न धारण करते हैं।

wear_topaz_or_pukhraj_to_get_your_love_on_this_valentines_day.jpg

ये है प्रेम का प्रतीक रत्न

संदीप बताते हैं कि प्रेम का प्रतीक रत्न पुखराज को माना जाता है। पुखराज ग्रह गुरु का रत्न है। ये पीले रंग का होता है। जिसकी कुंडली में गुरु कमजोर होता है, उसके जीवन में प्रेम, प्रेम विवाह या सामान्य विवाह के योग बनने में दिक्कत आती है। ऐसे में गुरु को मजबूत करने के लिए पुखराज धारण किया जाता है।

wear_topaz_or_pukhraj_on_thursday_to_get_love.jpg

इस दिन करें धारण

अगर आप किसी को अपना वेलेंटाइन बनाना चाहते हैं और चाहते हैं कि वो आपका प्रपोजल एक्सेप्ट कर ले, तो आपको गुरुवार के दिन पुखराज को धारण करना चाहिए।

ये भी पढ़ें : Harda Factory Blast : सीएम ने किया मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान, जांच समिति गठित

ये भी पढ़ें : Harda Factory Blast : अग्नि दुर्घटना के पीड़ितों की सहायता के लिए बना कंट्रोल रूम, हेल्पलाइन नंबर जारी

wear_topaz_or_pukhraj_on_this_thursday_with_this_mantra_to_get_love_on_this_valentines_day.jpg

इस तरह धारण करें पुखराज

पुखराज को धारण करने के लिए आपको सुबह शुभ मुहूर्त में देव गुरु बृहस्पति की पूजा अर्चना विधिपूर्वक करनी होती है। इसके बाद ‘ऊं बृं बृहस्पतये नम:’ मंत्र का जाप करना होगा। उसके बाद पुखराज को अपनी तर्जनी अंगुली या इंडेक्स फिंगर में पहनना होगा।

wear_topaz_or_pukhraj_wearing_tips_to_get_love_on_this_valentine_day.jpg

ध्यान रखें ये 2 बात

1. जब भी आप पुखराज धारण कर रहे हैं तो इस तरह पहनें कि उसका एक हिस्सा आपकी अंगुली को टच कर रहा हो।

2. पुखराज या कोई भी रत्न धारण करने से पहले अपने ज्योतिष एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

ये भी पढ़ें : पुलिस में लाखों का घोटाला, पत्नी के खाते में मिली जमा राशि
ये भी पढ़ें : एक टैम्पो कंडक्टर कैसे बन गया आईपीएस ऑफिसर, रुला देगी संघर्ष की ये कहानी

Hindi News / Bhopal / बार-बार मना कर रही है गर्ल फ्रेंड तो आज करें ये काम, इस दिन करें इजहार मान जाएगा प्यार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.