भोपाल

बिना मेकअप आप भी दिख सकती हैं खूबसूरत, जानिए कैसे

बिना मेकअप आप भी दिख सकती हैं खूबसूरत, जानिए कैसे

भोपालApr 30, 2018 / 07:15 pm

Astha Awasthi

beauty tips,beauty tips for girls,beauty tips in hindi for glowing skin,

भोपाल। अगर आपको लगता है कि मेकअप करने के बाद ही खूबसूरत दिखा जा सकता है तो यह महज एक भ्रम है। आपने कई महिलाओं को देखा होगा, जो कि खूबसूरती बढ़ाने के लिए महंगे से महंगे उत्पादों पर पैसा खर्च करती हैं लेकिन असली खूबसूरती तो हमारे नेचुरल फीचर्स में होती है। इसलिए महंगे ब्यूटी उत्पादों पर पैसा खर्च करने की बजाय अपनी नेचुरल ब्यूटी को उभारने या बनाए रखने का प्रयास करें। शहर की ब्यूटीशियन रचना बजाज बताती हैं कि आपको रोजाना स्किन को क्लीन, एक्सफोलिएट और मॉइश्चराइज करना होगा। भरपूर नींद, संतुलित आहार और पर्याप्त पानी को अपने लाइफस्टाइल में शामिल करके आप स्किन की ब्यूटी को बनाए रख सकती हैं। बिना लिपस्टिक, फाउंडेशन, ब्लशर, आईशेडो और हाईलाइटर के भी आप अपने लुक को आसानी से उभार सकती हैं।

आईब्रो को संवारें

अगर आप बिना मेकअप खूबसूरत दिखाना चाहती हैं तो आईब्रो को संवारें और जरूरत के हिसाब से इन्हें सेट करवाती रहें। चेहरे के फीचर्स को उभारने का यह एक अच्छा तरीका है। अगर आपकी आईब्रो घनी नहीं है तो रात को सोने से पहले कैस्टर ऑयल से इनकी मसाज करें। इससे आपको काफी लाभ होगा।

दांतों की देखभाल

चेहरे पर एक मुस्कान आपके लुक को डिफरेंट बना देती है लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आपके दांत मोतियों जैसे चमचमाते हों। इसके लिए दांतों की विशेष देखभाल करें। अगर दांतों में पीलापन आ गया हो तो डॉक्टर की मदद से जरूरी सफाई कराएं। मीठा खाने के बाद कुल्ला करके ही सोएं। इससे आपकी मुस्कान खूबसूरत बनी रहेगी।

बालों को शाइनी बनाएं

बालों को हेल्दी बनाने के लिए खान-पान अच्छा रखें। बालों को लंबा व घना बनाने के लिए सिर में ऐलोवेरा के जैल से मसाज करें। फिर एक घंटे के बाद किसी हल्के शैंपू से बालों को धो लें। कैस्टर ऑयल और नारियल के तेल को मिलाकर 10 मिनट तक मसाज करें और दो घंटे के बाद शैंपू से सिर धो लें। ऐसा कम से कम एक माह तक करने से बालों का टूटना बंद हो जाएगा और धीरे-धीरे आपके बाल घने व चमकदार होने लगेंगे। बालों को धोने के बाद मोटी कंघी से ही सुलझाएं। खूबसूरत बाल आपके लुक को खास बना देंगे।

लिप्स को मुलायम बनाएं

फटे होंठों को मुलायम बनाने के लिए लिप्स पर चिया बटर लगाएं। इसमें त्वचा को सूर्य की किरणों से बचाने वाले गुण होते हंै, जो रूखेपन की समस्या को दूर करते हैं। आप नारियल का तेल भी होंठों पर लगा सकती हैं और उन्हें मुलायम बना सकती हंै। इसके अलावा नाभि पर तेल की मालिश करने से भी होंठों का रूखापन दूर होता है। विटामिन ई युक्त लिप बाम में एंटी ऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो होठों को खूबसूरत और मुलायम बनाए रखने का काम करते हैं।

संस्क्रीन का इस्तेमाल करें

सूरज की हानिकारक किरणें आपकी त्वचा को झुलसाकर इसे बूढ़ा बनाने का काम करती हैं। इनसे बचने के लिए संस्क्रीन का प्रयोग करें। संस्क्रीन लोशन लगाते समय इस बात का खासतौर पर ध्यान रखें कि इसे आप अपने शरीर के खुले हिस्से पर एक सार लगाएं, जिससे त्वचा को धूप से पूरी तरह सुरक्षा मिल सके। कहीं कम और कहीं ज्यादा संस्क्रीन लगाने से कहीं-कहीं सनबर्न और टैनिंग की समस्या हो सकती है। कुछ संस्क्रीन कैमिकल बेस्ड होती हैं इसलिए संस्क्रीन लगाने के कम से कम 15 मिनट बाद ही बाहर जाएं। इससे अ त्वचा क्रीम में शामिल अल्ट्रा वॉयलेट फिल्टर्स को एब्जॉर्ब करके सुरक्षा कवच बना लेगी।

Hindi News / Bhopal / बिना मेकअप आप भी दिख सकती हैं खूबसूरत, जानिए कैसे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.