scriptनाले में डाल रहा था गंदगी, निगम अफसरों ने दुकानदार से ही करई सफाई | Was dumping dirt in the drain, corporation officers got the shopkeeper | Patrika News
भोपाल

नाले में डाल रहा था गंदगी, निगम अफसरों ने दुकानदार से ही करई सफाई

भोपाल. अपनी खानपान दुकान का कचरा और गंदगी पास के नाले में सीधे ही डालना दुकानदार को भारी साबित हो गया। अशोका गार्डन में ठेला लगाने वाले व्यक्ति को नाले में कचरा डालते देख निगम का अमला पहुंचा। एएचओ बलवीर मलिक व टीम ने इस कचरे की सफाई दुकानदार से ही कराई। उसपर एक हजार रुपए का फाइन भी किया। आगे से सीधे नाले में कचरा न डालने की समझाइश दी।

भोपालNov 29, 2023 / 07:25 pm

देवेंद्र शर्मा

f67d3226-9287-4a80-a042-66a7b36ad8de.jpg
भोपाल. अपनी खानपान दुकान का कचरा और गंदगी पास के नाले में सीधे ही डालना दुकानदार को भारी साबित हो गया। अशोका गार्डन में ठेला लगाने वाले व्यक्ति को नाले में कचरा डालते देख निगम का अमला पहुंचा। एएचओ बलवीर मलिक व टीम ने इस कचरे की सफाई दुकानदार से ही कराई। उसपर एक हजार रुपए का फाइन भी किया। आगे से सीधे नाले में कचरा न डालने की समझाइश दी।
निगमायुक्त ने किया स्वच्छता निरीक्षण
– निगम आयुक्त फ्रैंक नोबल ए ने कमला पार्क, मोती मस्जिद, सदर मंजिल, रॉयल मार्केट, शाहजहांनाबाद, इस्लामी गेट, पुतलीघर बस स्टैण्ड, सिंधी कालोनी, भोपाल टॉकीज, मंशी हुसैन खां का तालाब, नबाव सिद्दीक हसन तालाब, मोतिया तालाब, शहीद नगर, लालघाटी, व्हीआईपी रोड, शिरीन नदी, कोहेफिजा, अहमदाबाद, श्यामला हिल्स, माता मंदिर, लिंक रोड नं 02 आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया। साफ सफाई, कचरा कलेक्शन व परिवहन एवं निष्पादन के संबंध में जानकारी प्राप्त की। निगम आयुक्त ने मुंशी हुसैन खां तालाब व नबाव सिद्दीक हसन तालाब के आसपास खड़े वाहनों को तत्काल हटवाने के निर्देश दिए। नोबल ने अहमदाबाद क्षेत्र में इंपीरियल सेवरे होटल के पीछे, सुफिया मस्जिद के पास एवं शासकीय शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के सामने कचरा पड़ा पाये जाने एवं डस्टबिन भरे पाए जाने पर तत्काल कचरा उठवाने व डस्टबिन खाली कराने के निर्देश दिए।

Hindi News/ Bhopal / नाले में डाल रहा था गंदगी, निगम अफसरों ने दुकानदार से ही करई सफाई

ट्रेंडिंग वीडियो