पढ़ें ये खास खबर- दुनियाभर में आज मनाया जा रहा है ‘ब्लैक फ्राइडे’, जानिए इसके पीछे की खास कहानी
अलार्म बंद करके फिर से सो जाना
आमतौर पर स्कूल, कॉलेज या ऑफिस जाने वाले लोग सुबह सही समय पर उठने के लिए अलार्म का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, कई लोग तय समय पर अलार्म बजते ही उसे स्नूज कर देते हैं या बंद कर देते हैं और फिर से थोड़ी देर के लिए सो लेते हैं। ऐसा करने से आप आप कुछ देर और नींद तो ले लेते हैं, लेकिन ये एक गलत आदत है, जो आपका दिन प्रभावित करने में काफी कारगर है। होता है। थोड़ा और सोने के फेर में कई बार आप ज्यादा समय तक सोते रह जाते हैं और फिर आपका काम तय समय पर पूरा नहीं हो पाता। सोने से पहले मन में कई बार सोचें कि आपको सुबह कितने बजे उठना है, इससे आपको सुबह उसी समय उठने में मदद मिलेगी।
पढ़ें ये खास खबर- रोजाना सिर्फ 30 मिनट चला लें साइकिल, जीवनभर नहीं पड़ेगी दवा खाने की जरूरत
नहीं उठना चाहिए सुबह झटके से
कई बार जब सुबह आपकी आंख देर से खुलती है और आप देखते हैं कि आपको देर हो गई है, तो आप झटके से उठते हैं। ये आदत गलत है और इसकी वजह से आपको नसों में खिंचाव या अन्य कोई समस्या हो सकती है। आंख खुलने के बाद आपको पहले बिस्तर पर उठकर बैठ जाना चाहिए और दो मिनट तक शरीर को एडजस्ट करने का मौका देना चाहिए। इसके बाद फिर उठकर कोई काम करना चाहिए।
पढ़ें ये खास खबर- इस पैटर्न में बने पासवर्ड आसानी से हो जाते हैं Hack, यहां चेक करें और तुरंत बदल दें
कैफीन से बचें
सुबह उठकर सबसे पहले दूध और चीनी मिली हुई चाय या कॉफी पीना आपकी सेहत के लिए ठीक नहीं है। सुबह खाली पेट कैफीन के सेवन से आपको एसिडिटी की समस्या हो सकती है और इससे आपका मेटाबॉलिज्म भी ठीक नहीं रहता है। इसकी बजाय उठने के बाद सबसे पहले एक ग्लास सादा या गुनगुना पानी पिएं। इसके बाद आप चाहें तो नींबू पानी पी सकते हैं। इससे पेट साफ होगा और शरीर आपके शरीर की अतिरिक्त कैलोरी भी कम हो जाएगी।
पढ़ें ये खास खबर- विदेशों से कम नहीं इस शहर की खूबसूरती, खूबियां जानकर खुद को यहां आने से रोक नहीं पाएंगे आप
दिनभर की प्लानिंग न करना
कई बार आप दिन के कामों की शुरुआत कर देते हैं मगर आपको पता नहीं होता है कि आपको दिन में क्या करना है। इसलिए हमेशा सुबह उठकर अपने दैनिक जरूरी काम निपटाकर आपको सबसे पहले अपने दिनभर के कामों की एक रूप-रेखा बनानी चाहिए। अगर आपके सारे काम पहले से तय रहेंगे, तो आपको काम करने में कोई परेशानी नहीं होगी।
पढ़ें ये खास खबर- औद्योगिक इतिहास की सबसे बड़ी दुर्घटना है भोपाल गैस कांड, इतनी भयानक थी वो रात
ब्रेकफास्ट छोड़ना पड़ता है सेहत पर भारी
अगर आप सुबह का नाश्ता छोड़ देते हैं तो आपको दिनभर सुस्ती और थकान महसूस होगी, भले ही आपने खाने में भरपेट भोजन कर लिया हो। असल में सुबह के समय पेट पोषक तत्वों को अवशोषित करने के लिए तैयार होता है। ऐसे में अगर आप नाश्ता छोड़ देते हैं तो इससे शरीर को दिन भर के काम के लिए ऊर्जा नहीं मिल पाती है और आपको दिनभर सुस्ती और थकान महसूस होती है।
पढ़ें ये खास खबर- सिर्फ 15 मिनट की धूप शरीर को बनाती स्वस्थ और तंदुरुस्त, फायदे कर देंगे हैरान
नोटः
ये लेख सामान्य जानकारी के लिए है। इसलिए इस लेख में दिए गए फेक्ट्स की पुष्टी पत्रिका नहीं करता।