बता दें कि, मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना प्रदेश की मध्यम गरीब परिवार की बहनों के लिए है। जो कि पीएम आवास योजन के अंतर्गत चलाई जा रही है। इसमें पक्के मकान बनवाने के लिए बहनों के खाते में वित्तीय सहायता राशि दी जाएगी। योजना का पैसा बहनों के खाते में डीबीटी के जरिए ट्रांसफर किया जाएगा।
आ गई लाड़ली बहना आवास योजना की पहली लिस्ट
एमपी लाड़ली बहना आवास योजना (Ladli Behna Awas Yojana )की लिस्ट उसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। जिन बहनों ने फॉर्म भर दिए थे, वह वेबसाइट पर जाकर विजिट करके लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकती हैं। इस योजना में ऐसी बहनों को शामिल किया गया है कि जिनके पास अभी आवास नहीं है। जिन्हें न तो राज्य न ही केंद्र की तरह से किसी भी तरह के आवास योजना का फायदा नहीं मिला है।
लाड़ली बहना आवास योजना में कितना पैसा मिलेगा?
लाड़ली बहना आवास योजना (Ladli Behna Awas Yojana) में पीएम आवास योजना की तरह ही पैसा दिया जाएगा। ताकि बहनें भी अपना पक्का घर बना पाएं। इसके लिए 1 लाख 20 रुपए दिए जाएंगे। जिसकी पहली किस्त 25000 हजार आएगी। ताकि घर का काम शुरु किया जा सके। ये पैसा चार किस्तों में दिया जाएगा।
कब मिलेगा लाड़ली बहना आवास योजना की पहली किस्त
लाड़ली बहना योजना की पहली किस्त को लेकर सरकार ने अभी कोई डेट नहीं दी है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इस योजना की शुरुआत जुलाई में की जा सकती है। फिर बहनों को पैसा मिला शुरु हो जाएगी। हालांकि, किस्त कब जारी होगी इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है।