भोपाल। 18 माह से जेल में कैद में रहने के बाद जब पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा रिहा हुए तो देखने वाले भी हैरान थे, कई किलो वजन घटने के बाद वे बेहद कमजोर दिख रहे थे। सफेद दाड़ी के साथ उम्रदराज भी नजर आने लगे थे। लेकिन एक सप्ताह में ही उनके चेहरे पर चमक फिर दिखने लगी है। उनकी दाड़ी काली हो गई है और सफेद कुर्ता के अलावा शेरवानी में नजर आने लगे हैं।
एक समय में प्रदेश के मंत्री का जलवा, सुरक्षागार्ड, लाल बत्ती, नौकरचाकर, बंगले के बाहर खड़े उनके समर्थक, भाजपा में कद ऐसा कि एक फोन पर पार्टी से लेकर प्रदेश के अफसर तक कहना मानने को तैयार। लेकिन जब व्यापम घोटाले में फंसे तो यह सब छूट गया। चेहरे की चमक भी जाती रही। लेकिन 18 माह जेल में रहने के बाद जब वे बाहर आए तो सफेद दाड़ी में चेहरे की चमक भी फीकी नजर आ रही थी। इसके साथ कई किलो वजन भी घट चुका था।
उनके समर्थक भी यह देख खुश हैं। एक सप्ताह बाद में ही उनके चेहरे पर चमक लौटने लगी है। कल तक सफेद दाड़ी वाले शर्मा अब स्टाइलिश नजर आने लगे ही। उनकी दाड़ी अब सफेद से काली हो गई है। बालों की स्टाइल भी बदल गई है।
(पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत की जेल में रहकर हो गई थी ऐसी हालत।)
15 किलो वजन गिरा
15 जून 2014 से जेल में बंद ओवर वेट हुए लक्ष्मीकांत शर्मा का करीब 15 किलो वजन गिर चुका है। जब शर्मा जेल गए थे तो उस समय उनका वजन 93 किलो के था। 18 माह में करीब 15 किलो वजन गिर गया है।
बताया जाता है कि ऐसा खानपान की कमी के कारण नहीं हुआ है जबकि वे एक्सरसाइज के कारण अपने वजन को कंट्रोल कर पाए हैं। जेल में उनकी दिनचर्या सुबह उठकर एक घंटे कसरत करने की थी। इसके साथ ही वे योग भी करते थे। इसके बाद शर्मा पूजा-पाठ में भी नियमित रहे। सुबह का नाश्ता और पूजा-पाठ का नियम उन्होंने कभी टूटने नहीं दिया। जेल के सूत्र बताते हैं कि वे मंगलवार और शनिवार को हनुमानजी की विशेष आराधना करते थे। साथ ही सुंदरकांड का पाठ भी करते थे।
संजीव-सुधीर है फिट
जेल में बंद वीवीआईपी कैदियों में खनन कारोबारी सुधीर शर्मा और कांग्रेस नेता संजीव सक्सेना भी ऐसे कैदी हैं, जिनकी सेहत पर फर्क नहीं पड़ा है। उनका वजन भी नहीं घटना है।
Hindi News / Bhopal / लक्ष्मीकांत के चेहरे पर आ गई चमक, बालों का रंग भी निखरा