भोपाल

रोड किनारे बातचीत कर रहे थे लड़का-लड़की, कॉन्स्टेबल पहुंचा और बोला- अय्याशी करते हो, अपने कपड़े उतारो, देखें वीडियो

आरोप- शराब के नशे में था कॉन्स्टेबल..लोगों ने घटना का वीडियो भी बनाया..अधिकारियों ने कॉन्स्टेबल को किया सस्पेंड…

भोपालOct 14, 2022 / 07:48 pm

Shailendra Sharma

भोपाल. भोपाल में एक पुलिसकर्मी की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। यहां पुलिसकर्मी ने पहले तो रोड किनारे खड़े होकर बातचीत कर रहे छात्र-छात्रा से अभद्रता की और फिर छात्रा के सामने ही छात्र से मारपीट कर दी। रोड किनारे हंगामा होता देख लोगों की भीड़ जुट गई और कुछ लोगों ने कॉन्स्टेबल का वीडियो बना लिया। इसी दौरान कॉन्स्टेबल मौके से भाग निकला, बाद में कॉन्सटेबल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद बात पुलिस के उच्च अधिकारियों तक पहुंची तो कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि कॉन्स्टेबल नशे में था और उसने नशे में ही छात्र-छात्रा के साथ अभद्रता की थी।

 

बोला-अय्याशी कर रहे हो और करने लगा मारपीट
घटना शहर के सुभाष नगर विश्राम घाट के पास गुरुवार शाम करीब 5.30 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक रोड किनारे खड़े होकर एक छात्र-छात्रा बातचीत कर रहे थे तभी भेल के खंडहर की तरफ से कॉन्स्टेबल जिसका कि नाम प्रशांत तिवारी है उनके पास पहुंचा और खड़े होने की वजह पूछी। दोनों ने कहा कि वो स्टूडेंट हैं और बातचीत कर रहे हैं इतने में कॉन्स्टेबल प्रशांत तिवारी जिसके कि नशे में होने की बात सामने आई है दोनों को धमकाने लगा और बोला कि अय्याशी करते हो। कॉन्स्टेबल की बात को छात्र-छात्रा ने इग्नोर किया और आगे चलने लगे तभी पीछे से कॉन्स्टेबल आया और छात्र को पकड़कर उसके साथ मारपीट कर दी इतना ही नहीं उसने छात्रा के सामने ही छात्र से कपड़े उतारने के लिए कहने लगा।

देखें वीडियो-

https://youtu.be/B25rCNBOlgA

भीड़ जमा हुई तो हो गया फरार
सड़क पर कॉन्स्टेबल के युवक को पीटने देख और हंगामा होता देख लोगों की भीड़ जुट गई और इसी बीच कुछ लोगों ने अपने मोबाइल से कॉन्स्टेबल के वीडियो बनाने शुरु कर दिए। कॉन्स्टेबल पहले तो वीडियो बनाने से लोगों को मना करने लगा लेकिन जब भीड़ बढ़ी और गोविंदपुरा पुलिस की गाड़ी पहुंच गई। कॉन्स्टेबल ने गाड़ी को देखा और भाग निकला। दोनों छात्र-छात्रा भी चले गए। चश्मदीदों ने बताया कि लड़का-लड़की खुद को माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय के स्टूडेंट्स बता रहे थे। उन्होंने पुलिस से शिकायत करने से मना कर दिया। लोगों का कहना है कि छात्र-छात्राओं की गलती नहीं थी फिर भी उन्होंने कॉन्स्टेबल से माफी मांगी पर वो नहीं माना और बदतमीजी करने लगा। बताया गया है कि कॉन्स्टेबल प्रशांत तिवारी एमपी नगर थाने में पदस्थ है। जिसे वीडियो सामने आने के बाद निलंबित कर दिया गया है।

देखें वीडियो-

Hindi News / Bhopal / रोड किनारे बातचीत कर रहे थे लड़का-लड़की, कॉन्स्टेबल पहुंचा और बोला- अय्याशी करते हो, अपने कपड़े उतारो, देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.