भोपाल

विद्यार्थियों को कॅरियर के नए विकल्पों से परिचित कराने प्राचार्य कर रहे अवलोकन

– ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों के प्राचार्य नई संभवनाओं को देखकर बताएंगे विद्यार्थियों को

भोपालOct 28, 2021 / 10:51 pm

praveen malviya

Police arrested the accused of robbery in bullion shop

भोपाल. प्रदेश के ग्रामीण अंचल के 75 विद्यालयों के प्राचार्य इन दिनों राजधानी में उच्च शिक्षा के अलग-अलग संस्थानों का अवलोकन कर रहे हैं। प्राचार्य करियर के नए विकल्पों को देने वाले संस्थानों का निरीक्षण कर अपने छात्रों के लिए भविष्य की नई राह लिखने के रास्ते पर चल रहे हैं।
अवलोकन कार्यक्रम को देख रहे डिप्टी डायरेक्टर एचएन नेमा ने बताया कि, 75 प्राचार्यों का दल तीन दिवसीय अवलोकन दौरे पर गुरुवार को शहर पहुंचा है । सभी को 25-25 प्राचार्यों के तीन दलों में बांटने के बाद हमने इन्हें नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर और आईआईएचएम सहित अन्य संस्थानों का अवलोकन कराना शुरू कर दिया है।
हमारे विद्यार्थियों में अधिकांश भविष्य में डॉक्टर या इंजीनियर बनने का विकल्प लेकर आगे बढ़ते हैं, लेकिन सभी के सभी इन्हीं दो फील्ड में जाएं यह न तो संभव है न ही व्यवहारिक ही, ऐसे में विद्यार्थियों तक इस बात को पहुंचाने का सबसे बेहतर तरीका शिक्षकों को नए क्षेत्रों और उनके संस्थानों से परिचित कराना है। इसी के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के अधिक नामांकन वाले स्कूलों के प्राचार्यों को भ्रमण कराया जा रहा है।
धीरेन्द्र चतुर्वेदी, अपर संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय

Hindi News / Bhopal / विद्यार्थियों को कॅरियर के नए विकल्पों से परिचित कराने प्राचार्य कर रहे अवलोकन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.